नालंदा: सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा बिहारशरीफ रेडक्रॉस सोसाइटी को मरीजों की सुविधा के लिए एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया था, लेकिन चालक के आभाव में इस एम्बुलेंस का संचालन नहीं हो रहा है. रेड क्रॉस भवन के मुख्य द्वार पर एम्बुलेंस वाहन को तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि किसी की नजर न पड़े. यह एम्बुलेंस सांसद फंड से उपलब्ध कराया गया था ताकि जिले वासियों को अस्पताल आने और जाने में कोई दिक्कत ना हो, पर एक साल बीत जाने के बाद अभी तक यह एम्बुलेंस मात्र 2 हजार 96 किलोमीटर ही चला है. कभी कभी किसी प्राइवेट ड्राइवर के माध्यम से यह एम्बुलेंस निकलता है. फिर रेड क्रॉस भवन में लग जाता है.
बता दें कि 2021 के मई महीने में सांसद के माध्यम से तोहफे में दिए गए इस एम्बुलेंस का रख रखाव रेड क्रॉस सोसाइटी और ब्लड बैंक के माध्यम से किया जाना था. बिहारशरीफ समाहरणालय परिसर में सांसद कौशलेंद्र कुमार, डीएम और डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया था. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा था कि कोविड काल समेत अन्य समय में भी जरूरत पड़ने पर यह एम्बुलेंस लोगों के बहुत काम आएगा. उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी कोशिश है कि जिलावासियों को सही समय पर समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके.
रेडक्रॉस सोसाइटी के केयरटेकर ने बताया
रेड क्रॉस सोसाइटी के केयर टेकर संजय कुमार ने बताया कि एक साल पहले सांसद के द्वारा एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया था, मगर ड्राइवर के अभाव में यह एम्बुलेंस सही ढंग से संचालित नहीं हो रहा है. श्रम संसाधन के अनुसार, इस एंबुलेंस का रेट रखा जाएगा, ताकि गरीब से गरीब मरीज को यह एम्बुलेंस मुहैया कराया जा सके.
एक माह पहले ही ड्राइवर के बहाली की प्रक्रिया की गई
एसडीएम सह रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कुमार अनुराग ने बताया कि एंबुलेंस का संचलन सही तरह से शुरू करने के लिए एक माह पहले ही ड्राइवर के बहाली की प्रक्रिया कर दी गई है. फिलहाल अभी प्राइवेट ड्राइवर से सहारे एंबुलेंस का संचालन चल रहा है. लोगों को इस एम्बुलेंस को लेकर जागरूक किया जाएगा जिसको लेकर रेड क्रॉस भवन के कर्मी को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार करने के लिए बैनर पोस्टर हर जगह लगाया जाएगा ताकि लोग जागरूक होकर इस एंबुलेंस की सेवा ले सके. इस एम्बुलेंस को उपलब्ध कराने के लिए ड्राइवर और रेड क्रॉस भवन के कर्मी का नंबर भी सार्वजनिक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Gaya News: RJD विधायक विनय यादव को मिली जान मारने की धमकी, पोस्टर पर लिखा- सुधर जाओ न तो बेमौत मारे जाओगे