Bihar News: बिहार में होंगे अमित शाह और जेपी नड्डा लेकिन सीएम नीतीश कुमार से नहीं होगी कोई बात, जानिए वजह
JP Nadda and Amit Shah in Bihar: बीजेपी के बड़े नेता बिहार दौरे पर जब भी आए हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उनसे भेंट हुई है. इस बार यह नहीं हो सकेगा.
![Bihar News: बिहार में होंगे अमित शाह और जेपी नड्डा लेकिन सीएम नीतीश कुमार से नहीं होगी कोई बात, जानिए वजह Bihar News: Amit Shah and JP Nadda will be in Bihar but there will be no meeting with CM Nitish Kumar ann Bihar News: बिहार में होंगे अमित शाह और जेपी नड्डा लेकिन सीएम नीतीश कुमार से नहीं होगी कोई बात, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/d9db7018f03664f5e2c273540b2cf9761659107868_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में शनिवार से आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहुंचेंगे. सबसे बड़ी बात है कि इस बार बीजेपी के इन नेताओं से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नहीं मिल सकेंगे. जब भी बीजेपी के बड़े नेता बिहार दौरे पर आए हैं तो मुख्यमंत्री की उनसे भेंट हुई है.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं. हाल ही में उनकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर स्वस्थ रहते तो निश्चित रूप से उनकी अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात और बात होती. हम लोग लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, RCP सिंह जैसा हो… इस नारेबाजी पर आ गया JDU का जवाब, VIDEO
जेडीयू ने कहा- हम स्वागत करते हैं
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसके पहले जब बीजेपी के बड़े नेता बिहार दौरे पर आए हैं तो उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है. इस बार मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं. यह खुशी की बात है कि देश भर से बीजेपी के लोग बिहार पहुंच रहे हैं. वे देखेंगे कि बिहार में किस तरह का काम हुआ है. सड़कें और बिजली की व्यवस्था को भी देखेंगे. गठबंधन के सहयोगी दल के कुछ लोग ग्रामीण इलाकों में भी जाएंगे. बीजेपी के इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बाहर के राज्यों से भी लोग आ रहे हैं तो यह खुशी की बात है. हम उनका स्वागत करते हैं.
यह भी पढ़ें- Explained: सीमांचल के सरकारी स्कूलों में आखिर कब से जारी है शुक्रवार की छुट्टी वाला 'नियम'? यहां जानिए सबकुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)