Bihar News: बिहार के बांका, भागलपुर, सिवान में हुई संदिग्ध मौतों पर 'सरकार' की ओर से आया जवाब, पढ़ें JDU ने क्या कहा
अधिकारियों की ओर से अलग-अलग बीमारी से मौत की वजह बताई गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से शराबबंदी को सफल बनाने की कोशिश में लगी हुई है.
पटनाः बिहार के कई जिलों में होली से लेकर अब तक संदिग्ध परिस्थिति में कई लोगों की मौतें हुई हैं. इस बीच जेडीयू (JDU) की ओर से इस पर जवाब आया है. जेडीयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में जिन लोगों की मौत हुई है वह जहरीली शराब से हुई है या किसी और वजह से हुई है इसके बारे में जांच रिपोर्ट के बारे में पता करने के बाद ही बता सकते हैं. इस दौरान वे जवाब देने से बचे और लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि शराब नहीं पीएं.
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) वाली ही लाइन दोहराई. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जहरीली शराब पिएंगे तो मरेंगे ही. सरकार अपनी तरफ से शराबबंदी को सफल बनाने की कोशिश में लगी हुई है. जनता भी सहयोग करे. बता दें कि बिहार के बांका में 12 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. वहीं भागलपुर में होली पर चार लोगों की मौत हुई है. इधर, सिवान में दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भी कई और संदिग्ध मौत की खबर आ रही है.
यह भी पढ़ें- 'निषाद नेताओं' की भिड़ंत! अजय निषाद ने कहा- माफी मांगें मुकेश सहनी, 'सेटिंग' के लिए दिल्ली रवाना हो गए VIP सुप्रीमो
प्रशासन ने कहा- बीमारी से मौत
इधर, एडीजी हेडक्वार्टर जेएस गंगवार ने कहा कि विभिन्न जिलों में संदिग्ध परिस्थिति में हुई लोगों का मौत का मामला जो सामने आया है उसमें स्थानीय प्रशासन ने जांच की है. जहरीली शराब से मौत नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक की जांच के बाद यही रिपोर्ट आई है. किसी को हार्टअटैक हुआ है, किसी को सुगर की बीमारी थी. यह लोग पहले से बीमार चल रहे थे. परिजन यही कह रहे हैं. अभी जांच चल रही है.
एडीजी ने कहा कि कुछ लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. कुछ की आने वाली है. संबंधित जिलों के एसपी को तुरंत जांच करने और रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया है. शराबबंदी सफल हो, जहरीली शराब से लोग ना मरें इसकी कोशिश में बिहार सरकार लगी हुई है. 15545 पर लोग कॉल करके हमें बताएं कि शराब कौन बेच रहा, तस्करी कर रहा है. जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.
बता दें बिहार में होली से लेकर अब तक करीब 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. विपक्षी दलों एवं कुछ परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब से मौत हुई है लेकिन प्रशासन इससे इनकार कर रहा है. भागलपुर में 22, बांका में 12, मधेपुरा में तीन लोगों की मौत हुई है.