Dream 11: आरा के गैराज मिस्त्री ने ड्रीम 11 में जीते डेढ़ करोड़, 8वीं तक पढ़ाई की... अब बदली किस्मत
Arrah Garage Mechanic Won 1.5 Crore: डेढ़ करोड़ रुपये जीतने वाले दीपू ने बताया कि वो वह पिछले छह महीने से ड्रीम 11 पर टीम बना रहा था. उसे बहुत जानकारी भी नहीं है.
Arrah News: किसकी किस्मत कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. आरा के उदवंतनगर प्रखंड के कोहड़ा गाव के एक आठवीं पास गैराज मिस्त्री दीपू ने ड्रीम 11 में टीम बनाकर डेढ़ करोड़ की राशि जीत ली है. दीपू ने रविवार (21 अप्रैल) को केकेआर और आरसीबी के बीच क्रिकेट फैंटेसी एप ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी. इस जीत को लेकर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है.
कोहड़ा गांव निवासी योगेंद्र ओझा का पुत्र दीपू ओझा गैराज में मिस्त्री है. उसने बताया कि रविवार को केकेआर और आरसीबी का मैच जो 3:30 बजे से शुरू हुआ उसमें उसने 39-39 रुपये लगाकर तीन टीम बनाई थी. पहली टीम में उसे सबसे ज्यादा पॉइंट मिले और उसने डेढ़ करोड़ रुपये जीत लिए. दूसरी टीम में लगाई गई पूंजी वापस आ गई, लेकिन तीसरी टीम में 620 अंक आया जिसमें कोई पैसा नहीं मिला.
छह महीने से बना रहा था टीम
दीपू ने बताया कि वो वह पिछले छह महीने से ड्रीम 11 पर टीम बना रहा था. उसे क्रिकेट या क्रिकेटर्स के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. वह अंदाज लगाकर ही पिछले छह महीने से टीम बनाता था. इस मैच में भी उसने हर बार की तरह ऐसे ही अंदाज पर टीम बनाई और उसकी किस्मत बदल गई.
दीपू ने बताया कि उसने रसेल को टीम का कप्तान बनाया था. उसके सबसे ज्यादा पॉइंट उसे मिले हैं. मैच खत्म होने के बाद उसे पता चला कि वो विनर है. हालांकि उसे विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद वो गांव के कई लोगों के पास मोबाइल ले जाकर ड्रीम 11 एप को दिखाया. कई लोगों ने देखा तो किसी को दीपू की जीत पर विश्वास नहीं हुआ कि वो डेढ़ करोड़ रुपये जीत चुका है. दीपू ने कहा कि मां और पापा अभी घर से बाहर हैं. जब वो लोग आ जाएंगे तो सबकी सलाह से इस पैसे को खर्च करने की प्लानिंग करेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections: मनीष कश्यप की तरह पवन सिंह लेंगे यू-टर्न? 'पावरस्टार' ने कहा- 'मनोज तिवारी से...'