Arrah Answer Sheet Viral: आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से इन दिनों स्नातक पार्ट थर्ड (सत्र 2021-24) परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है. ऑनर्स विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाहर भेज कर कराया जा रहा है जबकि जीईएस की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विवि स्तर पर ही हो रहा है. मूल्यांकन के दौरान कुछ ऐसी भी कॉपियां मिल रही हैं जिस पर उत्तर की जगह लिखी अपील देख कर परीक्षक हैरान हैं.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मूल्यांकन कॉपी वायरल हो रहा है. इसमें छात्रा की ओर से कहा गया है कि उसकी तबीयत काफी खराब हो गई है. इसलिए उसे पास कर दिया जाए. वैसे इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी कॉपियों में मूल्यांकन के समय कभी नोट चिपके मिलते रहे हैं तो कभी किसी और तरीके से अपील की जाती रही है. परीक्षार्थी ऐसी बात लिख देते हैं कि शिक्षक भी हैरान रह जाते हैं. हालांकि वायरल कॉपी कबका है इसका पता उत्तर पुस्तिका देखकर नहीं चल पा रहा है. एबीपी न्यूज़ वायरल पुस्तिका की पुष्टि नहीं करता है.


'हाथ जोड़कर विनती करती हूं...'


सोशल मीडिया पर जो कॉपी वायरल हो रही है उसमें परीक्षार्थी ने सवालों का जवाब देने के बाद कॉपी के अंत में लिखा है, "मेरी बहुत सीरियस तबीयत खराब हो गई थी. आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आप हमको पास कर दीजिएगा." एक गेस्ट परीक्षक के अनुसार इसके अलावा एक छात्र ने बढ़िया नंबर देने की मांग की है ताकि उसकी नौकरी लग सके. वहीं कुछ ने फर्स्ट डिविजन का नंबर देने की गुहार लगाई है.


बता दें कि अप्रैल में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा ली गई है. ऐसे में कॉपियों के मूल्यांकन का काम तेजी से कराया जा रहा है. विवि प्रशासन की कोशिश है कि समय पर रिजल्ट जारी हो ताकि आगामी सत्र नियमित हो सके. स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट समय पर जारी होता है तो पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन की प्रक्रिया समय पर शुरू हो जाएगी क्योंकि विवि में स्नातक का सत्र नियमित हो चुका है. पीजी का सत्र ही चार-पांच माह पीछे चल रहा है. इस शैक्षणिक सत्र से पीजी का सत्र भी नियमित हो जाएगा.


इस बार पीजी में जून में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि जुलाई से सत्र शुरू हो सके. बताया जाता है कि विवि प्रशासन सबसे पहले वाणिज्य और विज्ञान संकाय का रिजल्ट जारी करेगा. इसके बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा. मई माह में सभी संकायों का रिजल्ट जारी हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- 'पीएम नरेंद्र मोदी झूठे प्रधानमंत्री हैं, बिहार से किया एक भी वादा...', तेजस्वी यादव का कटाक्ष