आरा: भोजपुर में जहां एक तरफ जिले के लोग मां सरस्वती की पूजा में व्यस्त थे. वहीं दूसरी तरफ जिले के कोईलवर (Koilwar) प्रखंड के पंचरुखिया कला गांव में बालू माफिया के बेटे अश्लील गानों पर नर्तकियों के साथ पिस्टल (Pistol) लेकर अश्लील डांस करते रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. 


कोईलवर के पंचरुखिया कला बांध के समीप का है वीडियो
वायरल वीडियो कोईलवर थाना क्षेत्र के पंचरुखिया कला बांध के समीप का है. गांव की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. यहां 26 जनवरी को कलश स्थापना के बाद दूसरे दिन नर्तकियों का नाच का आयोजन किया गया था. सरस्वती पूजा के नाम पूरी रात अश्लील गानों पर नाच चलता रहा और पुलिस सोती रही.






पूरी रात पड़ोसी गयी अश्लीलता
सरस्वती पूजा के आयोजन में अश्लील गानों पर नर्तकियों के डांस में लोग इतना मदहोश हो गए कि सोन दियारा इलाके के कुख्यात बालू माफिया पांडेय ग्रुप के सदस्य और उनके बेटे अपने आप को रोक नहीं पाए. वह हाथों में हथियार लेकर स्टेज पर चढ़ गए. नाच के दौरान युवकों ने नर्तकियों पर खूब नोट उड़ाए और जमकर कई राउंड फायरिंग भी की. ‘बच नाही तू पईबू ,चल जाई मनाचक पर गोली.. जवन कहत बानी उहें काम कर’ इस गाने पर युवकों ने मुंह में सिगरेट लेकर जमकर फायरिंग की और नर्तकियों पर पैसे उड़ाए. नाच प्रोग्राम में पूरी रात अश्लीलता पड़ोसी गयी. जमकर हथियार लहराए गए, लेकिन पुलिस के कानों तक जू नहीं रेंगी.


बोले एसपी, मामले की चल रही है जांच
पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर कोईलवर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी सतेंद्र पांडे का बेटा है, जो इस इलाके से फरार है.


यह भी पढ़े: Bihar Crime News: सीवान में कार लूट का खुलासा, लूटी गई गाड़ी, हथियार और कैश के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार