Bihar News: कोर्ट के बाहर सेटल नहीं किया मामला तो बिफरे ASI, देर रात घर में घुसकर की शख्स की पिटाई
पीड़ित का आरोप है कि एएसआई शिवपूजन कुमार द्वारा थाना से ही केस रफादफा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. वहीं इसके एवज में रुपए की मांग की जा रही थी.
![Bihar News: कोर्ट के बाहर सेटल नहीं किया मामला तो बिफरे ASI, देर रात घर में घुसकर की शख्स की पिटाई Bihar News: ASI got upset after matter was not settled outside the court, thrashed man entering his house ann Bihar News: कोर्ट के बाहर सेटल नहीं किया मामला तो बिफरे ASI, देर रात घर में घुसकर की शख्स की पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/54acf9478cad3c5c4de6f6a1efb61b33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पुलिस द्वारा दो लोगों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पुलिस की पिटाई से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, ऐसे में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना 17 सितंबर के देर रात की है. घायल व्यक्ति का नाम जयप्रकाश भगत और गीरेंद्र भगत है, जो सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
एएसआई को सौंपी गई थी जिम्मेदारी
दरअसल, जयप्रकाश भगत कपड़ा व्यवसायी है. साल 2021 के मई माह में लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक दुकान खोलने के मामले में सोनबरसा थाने की पुलिस द्वारा उसकी दुकान को सील कर, उसके अलावे कई लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गई थी. वहीं, आगे की कार्रवाई करने की जिम्मेदारी थाने में पदस्थापित एएसआई शिवपूजन कुमार को दे दी गई थी.
पीड़ित का आरोप है कि एएसआई शिवपूजन कुमार द्वारा थाना से ही केस रफादफा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. वहीं इसके एवज में रुपए की मांग की जा रही थी. इसी बीच 17 सितंबर को पीड़ित ने न्यायालय से जमानत करा ली. लेकिन, रात अधिक हो जाने की वजह से थाना में बेल स्लिप जमा नहीं कर सका. यह बात एएसआई को नागवार गुजरी और उसी रात वे दलबल के साथ सिविल ड्रेस में उसके घर पहुंचे और घर में घुसकर उसे जबरदस्ती थाने ले जाने लगे.
घर में घुसकर की पिटाई
इधर, घर में मौजूद लोगों ने सिविल ड्रेस में दलबल के साथ आए एएसआई की सारी हरकत मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली. इस दौरान जयप्रकाश के भाई गीरेंद्र भगत ने एएसआई को बेल स्लिप भी दिखाया, जिससे वे आग बबूला हो गए और बेल स्लिप फाड़कर फेंक दिया. साथ ही गिरेंद्र भगत की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से वो बुरी तरह घायल हो गया. उधर, थाना ले जाकर जयप्रकाश की भी पिटाई की गई. हालांकि, अगली सुबह उसे छोड़ दिया गया. फिलहाल पुलिस की पिटाई से घायल दोनों व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
एसपी लिपि सिंह ने कही जांच की बात
इस मामले में एसपी लिपि सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सोनबरसा कचहरी थाना में एक केस दर्ज हुआ था. लेकिन अभियुक्त फरार चल रहा था. ऐसे में उसके छापेमारी की गई, जिसमें तीन अभियुक्तों की गिरफ्तार किया गया था. हालांकि गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस के साथ उन लोगों ने हाथापाई की थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा भी बल प्रयोग करने की बात सामने आई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)