Bihar News: महिला सिपाही को नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद ASI ने किया दुष्कर्म, मांग में जबरदस्ती सिंदूर भी डाला
Bihar Crime: पीड़िता ने ये भी बताया कि उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. वरीय अधिकारियों से मिलने भी नहीं दिया जाता है. फिलहाल अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है.
मुजफ्फरपुरः एएसआई जितेंद्र पासवान पर एक महिला सिपाही ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला सिपाही का कहना है कि एएसआई ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किया है. इस मामले में पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग और वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर इसकी शिकायत कर चुकी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी जयंतकांत ने भी डीएसपी हेडक्वार्टर और महिला थानेदार को जांच का आदेश दिया है. जंयतकांत ने कहा कि जितेंद्र पासवान को लाइन हाजिर किया गया है. इंटरनल कमेटी का भी गठन किया गया है. पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा. रिपोर्ट में जो भी आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
क्या है पूरा मामला?
महिला सिपाही के अनुसार, तीन साल पूर्व वह कांटी थाने में सशत्र बल में तैनात थी. यहां जितेंद्र कुमार मुंशी के पद पर कार्यरत था. कांटी थाने में दोनों की पहचान हुई. इसके बाद जितेंद्र ने पीछा करना शुरू कर दिया. उस पर दबाव डालकर उसे परेशान करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने ब्रह्मपुरा में किराए पर कमरा ले लिया. इसके बाद भी एएसआई ने पीछा करना बंद नहीं किया. एक दिन अचानक एएसआई उसके कमरे पर आया और उसे कुछ सुंघाने के बाद बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने लगा.
पीड़िता ने विरोध किया तो एएसआई जितेंद्र पासवान ने उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया और कहने लगा कि वह अविवाहित है और शादी करना चाहता है. इस बीच उसने महिला सिपाही की कुछ अश्लील तस्वीर ले ली, वीडियो भी बना लिया. इसके बाद लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा. जब महिला सिपाही को पता चला कि एएसआई शादीशुदा है तो वह उससे दूरी बनाने लगी. एएसआई का कई लड़कियों से संबंध होने की जानकारी मिली जिसके बाद पीड़िता ने इस संबंध का विरोध करना शुरू कर दिया. इससे वह आगबबूला हो गया और महिला सिपाही के विरोध को वह बर्दाश्त नहीं कर सका.
महिला सिपाही को दी बर्बाद करने की धमकी
एक दिन उसके कमरे पर पहुंचा और जान मारने की नीयत से उसपर फायरिंग भी की. हालांकि, पीड़िता उससे मिन्नत करने लगी तब उसकी जान बची. बाद में कॉल कर उससे माफी भी मांगी और भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही. इस दौरान एएसआई ने कहा कि उसका संबंध एक वरीय पुलिस अधिकारी के रीडर से भी है. वह उसे बर्बाद कर देगा. महिला सिपाही ने तंग आकर कमरा छोड़ दिया.
इसके बाद महिला सिपाही की पोस्टिंग जिले के दूसरे थाने में हो गई. इसके बाद भी तीन माह पूर्व एएसआई वहां भी पहुंच गया. उसके साथ मारपीट कर संबंध बनाया. वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी तक दे डाली. पीड़िता ने ये भी बताया कि उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. वरीय अधिकारियों से मिलने भी नहीं दिया जाता है. फिलहाल अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें-
Bihar By-Election: तेजस्वी और राहुल के बीच मैच फिक्स! उप चुनाव में उम्मीदवारों की जाति पर सियासत तेज