समस्तीपुरः जिले के सरायरंजन थाना में पदस्थापित एएसआई उमेश कुमार सिंह को निगरानी विभाग की टीम 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह यह कार्रवाई की है. टीम में शामिल अधिकारी एएसआई उमेश कुमार सिंह को हिरासत में लेकर हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. इधर, निगरानी विभाग की कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
निगरानी डीएसपी एसके मौआर ने बताया कि समस्तीपुर के मुक्तापुर निवासी मो. वसीम की स्कॉर्पियो सरायरंजन थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसको लेकर उस केस में थाना द्वारा गाड़ी को सीज कर लिया गया था. उस मामले में कोर्ट से गाड़ी रिलीज के लिए आए प्रतिवेदन को लिखकर भेजने के नाम पर एएसआई ने 30 हजार रुपये घूस देने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें- Fodder Scam Verdict: लालू यादव को पांच साल जेल, 60 लाख का जुर्माना, डोरंडा कोषागार मामले में मिली सजा
थाना परिसर से की गई गिरफ्तारी
डीएसपी एसके मौआर ने कहा कि पीड़ित ने विजिलेंस का सहारा लिया. विजिलेंस टीम ने भी सत्यापन करने के बाद एएसआई को 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. थाना परिसर से ही एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जिला में निगरानी विभाग की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए गए अभियान में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी जिला में एक डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी व कर्मियों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें-