पटनाः बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) शनिवार की देर रात दिल्ली रवाना हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार वो बीजेपी (BJP) आलाकमान से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ सदन में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बहस हुई थी. इसको लेकर वो दिल्ली में आलाकमान के पास अपनी बात रख सकते हैं. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर स्पीकर ने कहा कि वो निजी काम से दिल्ली जा रहे हैं. इस दौरान वे खुलकर कुछ भी बोलने से बचते दिखे.


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि आप संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. उस वक्त स्पीकर बहुत नाराज हुए थे. अगले दिन सदन में भी नहीं आए थे. बाद में मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई थी फिर सदन में आए थे. इसके बाद उन्होंने अपने संदेश के जरिए नीतीश कुमार का बिना नाम लिए बहुत कुछ सुना दिया था. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: किस पर भड़के लालू के लाल तेज प्रताप यादव? कहा- वक्त आ गया है, नर्क भी नसीब ना होगा, पढ़ें पूरी खबर


दिल्ली में खुलकर रखेंगे बात
नाराजगी उनकी पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी. नीतीश से हुई बहस के बाद स्पीकर ने केंद्रीय नेतृत्व में मिलने के लिए समय मांगा था. उस समय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चार राज्यों में सरकार बनाने की रूपरेखा तय करने में व्यस्त था. अब आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है और अब स्पीकर अपनी बात खुलकर वहां रखेंगे. 


गौरतलब है कि शुक्रवार को सदन में विपक्ष के नेता जहरीली शराब से हुई मौतों, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में हंगामा कर रहे थे तो उस वक्त उन्होंने विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष दोनों को संदेश देते हुए कहा था कि मैं जबरदस्ती किसी की बात नहीं सुनूंगा. मुझपर कोई हावी नहीं हो सकता. सत्ता पक्ष के बहाने उन्होंने जेडीयू को सीधा संदेश दिया था


यह भी पढ़ें- बिहारः BJP के विधायक ने अपनी ही सरकार के SP पर उठाए सवाल, नया शब्द दिया- 'अफसरशाही छोटी चीज, डाकू शाही कहिए'