Bihar News: भाई को राखी बांधने आई बहन की वज्रपात से मौत, मां भी जख्मी, परिजनों में मचा कोहराम
शबनम रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके कुरथिया आई थी. सोमवार की शाम में वह अपनी मां के साथ नानी के यहां से लौट रही थी. रास्ते में बारिश के बाद वज्रपात से दोनों उसकी चपेट में आ गए.
![Bihar News: भाई को राखी बांधने आई बहन की वज्रपात से मौत, मां भी जख्मी, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: Banka Sister came to tie rakhi died due to lightning mother also injured ann Bihar News: भाई को राखी बांधने आई बहन की वज्रपात से मौत, मां भी जख्मी, परिजनों में मचा कोहराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/269af4124d6b92cc62ef0b32b3c6ca5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के कुरथिया गांव में सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से 21 वर्षीय शबनम कुमारी की मौत हो गई. वहीं वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मां शकुंतला देवी भी जख्मी हो गई है, जिसका इलाज मुंगेर के संग्रामपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. अभी उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
परिजनों ने बताया कि शबनम रविवार को भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके कुरथिया आई थी. सोमवार की शाम में वह अपनी मां के साथ नानी के यहां झिकुलिया गांव से आ रही थी. इसी क्रम में बारिश होने लगी और घर से कुछ ही दूरी पर दोनों वज्रपात की चपेट में आ गईं. मौके पर ही दोनों मां-बेटी बेहोश हो गईं. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही शबनम की मौत हो गई. हालांकि संतुष्टि के लिए परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा शव
वहीं, उसकी मां को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक संग्रामपुर लेकर परिजनन गए. बताया जाता है कि शबनम की शादी चार महीने पूर्व ही मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जाला गांव के नीतीश कुमार से हुई थी. उसका पति टाटा में मजदूरी करता है. उसे भी सूचना दे दी गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. रात हो जाने की वजह से मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: समस्तीपुर में नाव के भाड़ा को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में नाविक की गोली मारकर हत्या
झारखंडः पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने दी चेतावनी, कहा- 26 तक खोलें बाबा मंदिर नहीं तो उठाएंगे यह कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)