बांका: शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के महथुडीह गांव से सटे बेलारी तालाब में स्नान के दौरान दो बच्चों की डूबने से शुक्रवार को मौत हो गई. मुहर्रम के बीच गांव में मातम पसर गया. बच्चों की पहचान महथुडीह गांव के मो. सरफराज आलम के पुत्र मो. डब्लू (12 वर्ष) और दूसरा मो. रुस्तम के पुत्र मो. जीशान रजा (13 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे उर्दू मध्य विद्यालय बेलारी के छात्र थे.


जानकारी के अनुसार, शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र की चुटिया बेलारी पंचायत के महथुडीह गांव में सभी ग्रामीण मुहर्रम के जश्न में थे. इसी क्रम में ग्रामीण महथुडीह मस्जिद से निशान निकालकर खानगाह की ओर जा रहे थे जिसमें काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे. वहीं, रास्ते में बेलारी-शंभूगंज सड़क के किनारे स्थित तालाब में कुछ बच्चे स्नान करने लगे. इसी दौरान दो बच्चे गहरी खाई में चले गए. दोनों को डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर लोग दौड़कर पहुंचे और बच्चों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.


घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम


इस घटना के बाद जब परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. डब्लू की मां प्यारी बेगम और जीशान की मां जैरून बेगम के रोने का ठिकाना नहीं था. जीशान रजा के पिता मो. रुस्तम की आंखों से मानों आंसू गायब हो चुके थे.


पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे परिजन


घटना की सूचना मिलने पर सीओ अशोक कुमार सिंह, अवर निरीक्षक इंद्रदेव राय, सहायक अवर निरीक्षक शिवलोचन पासवान गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझाकर शांत किया. पहले परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी व सीओ अशोक कुमार सिंह के समझाने पर पीड़ित परिजन घंटों बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आपदा के तहत लाभ मिल सके इसके लिए पीड़ित परिजनों से आवेदन मांगा गया है. अनुशंसा कर दोनों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सरकारी सहायता राशि दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


Exclusive: तेज ने रघुवंश को ‘एक लोटा पानी’ कहा, जगदानंद को ‘हिटलर’, अब कुछ बोला तो कार्रवाई, पढ़ें Inside Story