बांका: यदि आप अपने सोने-चांदी के आभूषण को साफ करने के लिए किसी अनजान व्यक्ति को दे रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. गांव-गांव घूमकर सोने चांदी के आभूषण साफ करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. रजौन थाना क्षेत्र की कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत भूसिया गांव के मंतलाल यादव की पत्नी सावित्री देवी (65 वर्ष) के साथ ठगी हो गई. इस गिरोह के दो सदस्यों ने मंगलवार को ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है.


इस घटना की शिकायत पीड़िता ने अब तक थाने में दर्ज नहीं कराई है लेकिन पीड़िता के साथ हुई इस घटना से संबंधित एक वीडियो रजौन थानाध्यक्ष को मिला है. दरअसल, मंगलवार की दोपहर दो युवक बाइक से भूसिया गांव निवासी करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे. यहां पीतल के बर्तन, सोना चांदी सस्ते दर पर साफ करने की बात कहने लगे और महिला को अपने झांसे में ले लिया.


यह भी पढ़ें- Pandav Gang: पांडव सेना के आपसी गैंगवार में अब तक 9 लोगों की हत्या, 35 दिनों में पूर्व MLA के चार परिजनों की गई जान


बातों में उलझाने के बाद ठगी


दोनों युवकों ने पहले पीतल के कुछ बर्तन और चांदी के पायल को साफ किया और महिला को विश्वास में ले लिया. इसके बाद करीब 13 ग्राम के सोने की बाली साफ करने की बात कहकर उसे केमिकल नुमा पानी में डालते हुए बातों में उलझा कर कोई दूसरा वस्तु पॉलिथीन में लपेट कर दे दिया. यह कहा कि इसे 15 मिनट के बाद निकालना है.


इतना कहने के बाद महिला इधर घर के अन्य सदस्यों के साथ बातों में उलझ गई तब तक दोनों ठग बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. इसके बाद जब महिला ने उसे खोल कर देखा तो आभूषण के बजाय कोई दूसरा सामान था. यह देख महिला के होश उड़ गए. शोर मचाने के बाद गांव के लोग जुटे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरजेडी में अब हर फैसला लेंगे तेजस्वी यादव, विधानमंडल दल की बैठक में लालू यादव के सामने मिला 'अधिकार'