पटना: प्रदेश के नालंदा जिले के तुंगी हाल्ट के रेलवे फाटक के पास रविवार को ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि युवक अपने ससुराल छबीलापुर जा रहा था. इसी दौरान रेल से कटकर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहारशरीफ रेल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान रामवृक्ष पंडित के 30 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पंडित के रूप में की गई है.


होली में पूरा परिवार जाता था ससुराल


मृतक के परिजन ने बताया कि हर साल होली में पूरा परिवार अपने ससुराल छबीलापुर जाता था. हालांकि, रविवार को वे किसी निजी काम से ससुराल जाने के लिए निकले थे. मृतक के चाचा ने बताया कि मिथिलेश पावापुरी बाजार में कई वर्षों से साइकिल की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. इस घटना के बाद परिवार काफी कमजोर पड़ गया है. मृतक के दो बेटे हैं, जो पढ़ाई कर रहे हैं. पति की मौत के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ससुराल में भी मातम का माहौल है. 


Bihar Politics: जगदानंद सिंह ने CM नीतीश को बताया 'अज्ञानी', कहा- वे कुछ पढ़ते लिखते नहीं, इसी वजह से...


माल गाड़ी से मौत की आशंका


इधर, बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि तुंगी हाल्ट के समीत रेलवे फाटक पर घटना घटी है. मृतक के पास से किसी भी ट्रेन का टिकट नहीं मिला है, इससे यह पता चलता है कि मालगाड़ी से कटकर उसकी मौत हुई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों सौंप दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: 'बिहार को कर्नाटक नहीं बनने देंगे', डॉक्टर ने हिजाब उतार कर आने को कहा तो भड़की महिला, जमकर किया बवाल


Bihar Legislative Council Election: चिराग ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, पढ़ें- किसे कहां से मिली टिकट