पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज कुशेश्वर स्थान और तारापुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इन दो विधानसभा सीटों पर यहां 30 अक्टूबर को उप चुनाव है. आज की चुनावी सभा से पहले पूर्व मंत्री जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने ट्वीट कर लालू यादव पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने लिखा, “दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी, रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है. जमुरा और चेला के साथ 15 साल जंगल राज के सुल्तान आ रहे हैं. भारी संख्या में मौज के लिए पधारें और अपने पशु चारे की रक्षा स्वयं करें.”
नीरज कुमार ने शेर सुनाने के अंदाज में आगे लिखा, “भाड़े पर भीड़ बुलाना, मौकों पर चेहरा चमकाना, आनन-फानन में कूद कर आना, हंसी मजाक और गाल बजाना, करतब कर ताली बजवाना, चुनाव बाद गायब हो जाना, गुण खूब सिखाया बेटों को, खोज रही है जनता उनको, तारापुर हो या कुशेश्वर स्थान, हारेंगे दोनों स्थान.” फिर लिखा, “जहां था चरवाहा विद्यालय वहां अब है पॉलिटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान? बिहार के भविष्य को आपने चरवाहा विद्यालय पहुंचाया, दिल्ली भेज अपने बेटों को अंग्रेजी खूब सिखाया. अब पूछ रही है जनता किस खातिर दे रहें हैं जान, तारापुर जा क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान?”
11.40 में तारापुर और 1.50 बजे कुशेश्वरस्थान में लालू की सभा
आज लालू यादव दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बताया जाता है कि सुबह 11:40 बजे मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान में आम सभा होगी. वहीं, दोपहर 1.50 बजे कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट के लिए दरभंगा के झाझरा हाई स्कूल के मैदान में सभा होगी. बता दें कि करीब तीन साल के बाद लालू यादव पटना लौटे हैं और अब वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह तय है कि कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जनसभा के दौरान लालू यादव सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर गरजने वाले हैं. इससे पहले जेडीयू ने ट्वीट कर लालू यादव पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें- लालू यादव- ‘नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं, भक्त चरण दास भकचोन्हर’, ऐसे बयानों पर BJP ने कहा- सब उम्र का दोष