पटना: साल के अंतिम दिन कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. 12 से अधिक आईएएस अधिकारियों (IAS officers) को स्थानांतरित किया गया है या अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इनमें अधिकांश वैसे अधिकारी हैं जिन्हें हाल ही में प्रोन्नति मिली थी. वहीं, 45 आईपीएस के भी ट्रांसफर के आर्डर जारी किए गए हैं. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो (Manav Jeet Singh Dhillon) पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. 


संजीव हंस को मिला पीएचईडी विभाग का अतिरिक्त प्रभार 


पीएचईडी विभाग में सचिव के पद पर रहे जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग के सचिव के पद पर तबादला कर दिया गया है. ऊर्जा विभाग में प्रधान सचिव संजीव हंस को पीएचईडी  विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह अगले आदेश तक अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वंदना किनी को स्थानांतरित करते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद का मुख्य परामर्शी बनाया गया है. महा निरीक्षक कारा सुधार सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार भी इनके पास रहेगा. जय सिंह को सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर तबादला किया गया.


संजय कुमार सिंह को मिला स्वास्थ्य विभाग


विनोद सिंह गुंजियाल को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव मोहम्मद सोहेल को इसी विभाग में सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार इनके पास रहेगा. वैद्यनाथ यादव को शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. उद्यान निदेशक नंद किशोर को विशेष सचिव सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह को मुंगेर प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है .


कई जिलों में बदले एसपी


बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है. वहीं, अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं.


ये भी पढ़ें: बिहार में गुजरात के तर्ज पर शराबबंदी की मांग, मांझी के इस बयान पर हंसने लगे CM नीतीश, कहा- उनको क्या पता है