Bihar News: पूर्व डिप्टी सीएम के भाई के घर की होगी कुर्की? SP ने दिया 24 घंटे का वक्त, सरेंडर करो नहीं तो…
Bihar Crime News: अपहरण और जबरदस्ती जमीन लिखवाने के मामले में पुलिस को रवि कुमार उर्फ पिन्नू की तलाश है. बेतिया की पुलिस छापेमारी कर रही है. अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है.
Bettiah Kidnapping News: बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से बीते शनिवार (11 जनवरी, 2025) की दोपहर पिस्टल के बल पर एक मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण हुआ था. उससे स्टांप पेपर पर जमीन लिखवा ली गई थी और मारपीट कर बाद में छोड़ दिया गया था. इस मामले मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है.
इस मामले में बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर आरोप लगा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रवि कुमार उर्फ पिन्नू के कई ठिकानों पर छापेमारी की वो पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. डीएसपी विवेक कुमार ने बताया कि रवि कुमार उर्फ पिन्नू की पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित ससुराल में भी छापेमारी की गई है.
डीएसपी ने बताया कि रवि कुमार उर्फ पिन्नू और उसकी पत्नी संगठित रूप से इस तरह का काम करते हैं. बीते मंगलवार को रवि कुमार उर्फ पिन्नू के स्कूल में भी छापेमारी की. इस मामले में मंगलवार को बेतिया के एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि रवि कुमार उर्फ पिन्नू सफेदपोश क्रिमिनल है. सफेदपोश क्रिमिनल को पकड़ने में थोड़ी मुश्किल होती है. उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. उसमें कुछ सफलता हाथ लगी है.
24 घंटे में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती
एसपी ने कहा न्यायालय से अनुरोध कर वारंट प्राप्त किया गया है. अगर 24 घंटे के अंदर पति-पत्नी सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. एसपी ने बताया कि पीड़ित को उठाने में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था और जिस पिस्टल को दिखाया गया था वह रवि कुमार उर्फ पिन्नू की पत्नी के नाम से है.
बता दें कि पिन्नू का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी वो इस तरह की गुंडागर्दी कर चुका है. सात जून 2019 को बेतिया में एक मेडिकल स्टोर पर पिन्नू दवा लेने गया था. स्वागत में उस स्टोर का दुकानदार खड़ा नहीं हुआ तो वो इस कदर नाराज हो गया कि उसने सरेआम दुकानदार की पिटाई कर दी थी. उसके बाद अपनी गाड़ी से उस युवक को उठा ले गया था. यह मामला काफी तुल पकड़ा लेकिन सफेदपोश के चलते बच निकला.
यह भी पढ़ें- मंत्री के भाई की हवा टाइट! JCB से फॉर्च्यूनर खींच ले गई बिहार पुलिस, हैरान कर देगा ये मामला