गोपालगंज: गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. डुमरिया पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक कंटेनर शुक्रवार को गंडक नदी में जा गिरी. कंटेनर पर सवार ड्राइवर और खलासी दोनों लापता बताए जा रहे हैं, साथ ही नदी में अधिक पानी होने के कारण कंटेनर का भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

  


बताया जा रहा है कि गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल से शुक्रवार को एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंडक नदी में जा गिरी. हादसे के बाद कंटेनर के चालक और खलासी दोनों लापता हैं. गंडक नदी का जलस्‍तर अधिक होने के कारण कंटेनर का कोई पता नहीं चल सका है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि कंटेनर गोपालगंज की तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी. गंडक नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण कंटेनर के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. वहीं, हादसा के बाद एनएचआई ने पुल की चौकसी बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार ने लोगों को दी बड़ी सौगात, अब पटना में दीघा घाट से PMCH तक लीजिए मरीन ड्राइव का मजा


प्रशासन ने बुलाई एनडीआरएफ की टीम 


जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई है. वहीं एनएचएआई ने हादसा होने के बाद डुमरिया पुल पर बैरिकेडिंग कर दी है. महम्मदपुर पुलिस का कहना है कि पुल से गुजर रहे राहगिरों ने इस हादसे की सूचना दी. यहां पहुंचने पर कंटेनर के बारे में कोई पता नहीं चल रहा है. जिस जगह ये घटना हुई है वहां पर रेलिंग टूटी हुई है. कंटेनर पर कितने लोग सवार थे, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. बारिश होने की वजह से पुलिस और एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी हो रही है. 


ये भी पढ़ें- Neha Singh Rathore Marriage: यूपी में का बा? नेहा सिंह राठौर को मिला जवाब- सास बा, ससुर बा, देवर बा, देवरानी बा