आरा: भोजपुर और पटना जिला प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस ने अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) और ढुलाई के विरुद्ध शनिवार को सोन नदी में दोनों तरफ एक साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध खनन में शामिल आठ पोकलेन जब्त की गईं. एक साथ दोनों तरफ से की गई छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त बालू माफिया एवं मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई. बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं पुलिस की मौजूदगी देख कर लोग इधर-उधर भागने लगे.
भोजपुर के सीमा क्षेत्र कोईलवर के मखदुमपुर सेमरा इलाके में अवैध खनन करते तीन पोकलेन को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया. वहीं, नाव पर लाद कर ले जाई जा रही पांच पोकलेन को पटना जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया. गड्ढों में छिपाए गए कुछ ट्रैक्टर भी नष्ट किए गए हैं. ये ट्रैक्टर जब्त करने की स्थिति नहीं थे. दोनों जिलों के अधिकारियों की ओर से घंटों चली इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा रहा. हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. भोजपुर जिला प्रशासन और पुलिस का नेतृत्व डीएम राजकुमार खुद कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey: जातिगत गणना पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने फिर दिया सुझाव, कहा- 'जनगणना' का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास
अपने ठिकाने छोड़कर भागे बालू माफिया और ट्रैक्टर चालक
कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी घाट के दियारा इलाके सेमरा, कमालुचक में बालू माफिया पर नकेल कसने के लिए भोजपुर जिले के डीएम और एसपी ने सघन छापेमारी की. इस छापेमारी से बालू माफिया और ट्रैक्टर चालकों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. भोजपुर प्रशासन के कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले बालू माफिया और ट्रैक्टर चालक अपने अपने ठिकाना छोड़कर मौके से भागने में सफल रहे.
अब ड्रोन के माध्यम से होगी निगरानी
बता दें कि यह छापेमारी करीब 6 घंटे तक चली. रात के अंधेरे में बालू माफिया अवैध खनन कर बालू का स्टॉक सड़क किनारे, खेल के मैदान में, स्कूल के आसपास खाली मैदान में, बाग बगीचे में करते हैं और ट्रक व ट्रैक्टर पर लाद कर दूसरे राज्यों में भेज देते हैं. भोजपुर डीएम ने कहा कि अब अवैध बालू उत्खनन हर हाल में बंद होगा, क्योंकि ऐसे कारवाई लगातार जारी रहेगी. किसी को नहीं बख्शा जाएगा. वहीं, अवैध उत्खनन के बहुत सी जगह पर छापेमारी की योजना बन रही है. ड्रोन के माध्यम से सभी जगह पर निगरानी की जा रही है. अवैध बालू उत्खनन करने वाले जगह को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. इधर, इस छापेमारी अभियान में पटना जिला के एएसपी के साथ बिहटा और मनेर थाना की पुलिस शामिल थी.