Bihar Politics: RJD को बड़ा झटका, जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह 12 अप्रैल को JDU में होंगे शामिल
अजित सिंह ने कहा, " मेरे जेडीयू में जाने से मेरे परिवार में कोई टूट नहीं होगी. मेरे पिता ने राजनीतिक फैसले लेने के लिए हमें छूट दी है. मेरे बड़े भाई सुधाकर सिंह पहले भाजपा में थे. अब आरजेडी में हैं."
![Bihar Politics: RJD को बड़ा झटका, जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह 12 अप्रैल को JDU में होंगे शामिल Bihar News Big blow to RJD Jagdanand Singh Son Ajit Singh will join JDU on April 12 ann Bihar Politics: RJD को बड़ा झटका, जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह 12 अप्रैल को JDU में होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/87beb045960757d4f02fff6ca8e1a3dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. बिहार आरजेडी अध्यक्ष और पार्टी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बेटे अजित सिंह जेडीयू में 12 अप्रैल को शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) की मौजूदगी में वो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
नीतीश कुमार की खूब तारीफ की
जगदानंद के बेटे को अपने पाले में करके जेडीयू ने आरजेडी कैंप में बड़ी सेंधमारी कर मनोवैज्ञानिक रूप से बड़ी सफलता हासिल की है. पार्टी में शामिल होने से पहले अजित सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि बचपन से ही वे नीतीश के कामकाज को देख रहे हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं. इसलिए बिना शर्त जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश से सीखने को उनको काफी कुछ मिलेगा.
राजनीतिक फैसले लेने की आजादी
अजित सिंह ने कहा, " मेरे जेडीयू में जाने से मेरे परिवार में कोई टूट नहीं होगी. मेरे पिता जगदानंद सिंह ने राजनीतिक फैसले लेने के लिए हमें छूट दी हुई है. मेरे बड़े भाई सुधाकर सिंह पहले भाजपा में थे. अब आरजेडी में हैं." बता दें कि जगदानंद सिंह के चार बेटे दिवाकर सिंह, सुधाकर सिंह, अजित सिंह, पुनीत सिंह हैं व उनके परिवार में पहले भी ऐसी स्थिति आ चुकी है. मौजूदा आरजेडी विधायक सुधाकर पहले BJP में थे लेकिन अब राजद में आ चुके हैं. वहीं, इंजीनियर अजित सिंह जेडीयू में जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)