पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. बिहार आरजेडी अध्यक्ष और पार्टी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बेटे अजित सिंह जेडीयू में 12 अप्रैल को शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) की मौजूदगी में वो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. 


नीतीश कुमार की खूब तारीफ की


जगदानंद के बेटे को अपने पाले में करके जेडीयू ने आरजेडी कैंप में बड़ी सेंधमारी कर मनोवैज्ञानिक रूप से बड़ी सफलता हासिल की है. पार्टी में शामिल होने से पहले अजित सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि बचपन से ही वे नीतीश के कामकाज को देख रहे हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं. इसलिए बिना शर्त जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश से सीखने को उनको काफी कुछ मिलेगा. 


Watch: MLC की एक सीट पर जीती कांग्रेस तो खुशी में ठांय-ठांय, 'मतवाला समर्थक' का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


राजनीतिक फैसले लेने की आजादी


अजित सिंह ने कहा, " मेरे जेडीयू में जाने से मेरे परिवार में कोई टूट नहीं होगी. मेरे पिता जगदानंद सिंह ने राजनीतिक फैसले लेने के लिए हमें छूट दी हुई है. मेरे बड़े भाई सुधाकर सिंह पहले भाजपा में थे. अब आरजेडी में हैं." बता दें कि जगदानंद सिंह के चार बेटे दिवाकर सिंह, सुधाकर सिंह, अजित सिंह, पुनीत सिंह हैं व उनके परिवार में पहले भी ऐसी स्थिति आ चुकी है. मौजूदा आरजेडी विधायक सुधाकर पहले BJP में थे लेकिन अब राजद में आ चुके हैं. वहीं, इंजीनियर अजित सिंह जेडीयू में जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


VIDEO: राजबल्लभ देंगे तेजस्वी को झटका! निर्दलीय हुई जीत के बाद क्या BJP में जाएंगे अशोक यादव? भतीजे ने चाचा के पाले में फेंकी गेंद


Bihar Crime: छपरा में किशोर की निर्मम हत्या, चाकू गोदने के बाद चेहरे पर तेजाब डाला, मदनसाठ में लाश मिली तो मचा हड़कंप