बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल, अपलाइन से बरौनी की ओर से छपरा जा रही बीटीपीएन तेल वाहक मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई. इस हादसे में ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की भी लापरवाही सामने आयी क्योंकि डिरेल हुई बोगी तकरीबन 200 मीटर तक घसिटाती रही, लेकिन ड्राइवर और गार्ड को इस बात का आभास तक नहीं हुआ.


हालांकि, बाद में ट्रेन का वेक्यूम प्रेशर कम होने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. फिर जब जांच पड़ताल शुरू की तो हादसे की जानकारी हुई. मामला बरौनी-सोनपुर रेल खंड के बछवारा स्टेशन के समीप की है. गौरतलब है कि बछवारा जंक्शन पर इन दिनों रीमॉडलिंग का काम चल रहा है और इसको लेकर 2 मार्च तक तकरीबन 28 गाड़ियों को रद्द किया गया था. वहीं, 8 ट्रेन को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा था. लेकिन आज से रेल गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.


परिचालन शुरू होने के बाद रूट से कई ट्रेनें गुजरने वाली थीं. लेकिन हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. मौर्या एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत अपलाइन की तकरीबन 5 गाड़ियां अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी हैं. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची रेल रेस्क्यू टीम ने तकरीबन 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद परिचालन शुरू करा दिया है. लेकिन, अभी भी बरौनी-समस्तीपुर रूट से ही सभी गाड़ियों को निकाला जा रहा है.


वहीं, बरौनी से पटोरी हाजीपुर रूट पर परिचालन अभी नहीं शुरू किया गया है. इस संबंध में सोनपुर के एडीआरएम अरुण यादव ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विभाग द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


विधान परिषद में भड़के CM नीतीश, RJD एमएलसी को कहा- हम सब समझ रहे, आप क्यूं...



RLSP और जेडीयू के विलय को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?