पटनाः बिहार में उप चुनाव को लेकर आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच तनातनी जारी है. कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर जब से उप चुनाव की घोषणा हुई है उसके बाद से ही सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर शुक्रवार को बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरजेडी ने गठबंधन तोड़ा है. गठबंधन तोड़ने की वजह से ही हम (कांग्रेस) दोनों सीटों पर लड़ रहे हैं. भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस अपने आप की ताकत में खड़ा होगी. हम जमकर लड़ेंगे और लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर लड़ेंगे.  


कांग्रेस की परंपरागत सीट कुशेश्वर स्थान


गौरतलब हो कि बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है. कांग्रेस कुशेश्वर स्थान से लड़ना चाह रही थी और इस सीट को वह अपनी परंपरागत सीट बता रही थी. जबकि आरजेडी दोनों सीटों से लड़ने की जिद पर है. इसके बाद भक्त चरण दास की ओर से एक बयान आया था जिसमें उन्होंने तेजस्वी को चेतावनी दी थी. कहा था कि वो तानाशाही रवैया नहीं छोड़ते हैं तो कांग्रेस महागठबंधन से अलग हो जाएगी. उन्होंने अल्टीमेटम तक दे दिया था.


बता दें कि कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को और कुशेश्वर स्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. अब शुक्रवार को भक्त चरण दास के इस बयान से फिर बवाल मच गया है.


बिहार में गिर जाएगी सरकारः तारिक अनवर


उधर कटिहार में तारिक अनवर ने कहा कि उप चुनाव के बाद बिहार में सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) में भी दरार है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी अलग चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में भी दरार आ गई है इसे मैं स्वीकार करता हूं, लेकिन इस उप चुनाव से सरकार गिर जाएगी या बदल जाएगी. अगर एनडीए को हार मिलती है तो मैसेज जरूर जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक नहीं है.



यह भी पढ़ें- 


Jharkhand News: धनबाद के SNMMCH से चोरी हुए नवजात को पुलिस ने किया बरामद, चुराने वाली दोनों महिलाएं गिरफ्तार


Ram Nath Kovind Patna: महावीर मंदिर और पटना साहिब में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टेका मत्था, देखें तस्वीरें