पटनाः बिहार में कारोबार करना अब और आसान होगा. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को कहा कि बिहार में इस वक्त उद्योग के लिए शानदार माहौल है और पूरे देश से निवेशक बिहार में उद्योग स्थापित करने के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग के लिए जमीन की कीमत को युक्तिसंगत बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसे आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आशीर्वाद से मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री के हाथों निवेशकों के लिए अत्यंत आकर्षक बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी 2022 लॉन्च की गई है. इसके बाद बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) की कुल 74 औद्योगिक क्षेत्रों में से 54 औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन की दरें 20 फीसद से 80 फीसदी तक कम किए जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. यह राज्य को उद्योग क्षेत्र काफी आगे ले जाने का लक्ष्य हासिल करने में बड़ा मददगार होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में इस मुद्दे पर एक साथ हो गई JDU और RJD, तेजस्वी यादव की बात से तो यही लगता है
बिहार आएं... निवेश करें
जमीन को लेकर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- "हमारे पास उद्योग के लिए जमीन की कोई कमी नहीं है. बंद पड़ी चीनी मिलों की 2900 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा बियाडा को हस्तांरित किए जाने के बाद राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए बहुत बड़ा लैंड बैंक उपलब्ध है. कैबिनेट के निर्णय के बाद राज्य में उद्योग की जमीन अब काफी सस्ती भी हो गई है. देश के निवेशकों से अपील है कि वो बिहार आएं और निवेश करें."
आगे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य के औद्योगिकीकरण की रफ्तार को रोकने या कम करने वाली सभी बाधाओं को हम धीरे धीरे खत्म करते जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आशीर्वाद से राज्य के औद्योगीकरण का संकल्प जरूर पूरा होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर सीतामढ़ी में युवक को मारा चाकू, पिता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप