Bihar News: विपश्यना कोर्स के लिए आज से विशेष छुट्टी का आवेदन दे सकेंगे बिहार सरकार के कर्मचारी, पढ़ें पूरी खबर
विभाग से पहले विपश्यना केंद्र से अनुमति लेनी होगी. विपश्यना केंद्र लिखकर देगा कि वह अमुक सरकारी सेवक को पाठ्यक्रम में शामिल कर सकता है. इस संबंध में सर्कुलर जारी हो गया है.
पटनाः राज्य के कर्मियों को बुद्ध स्मृति पार्क (Buddha Smriti Park) पटना में संचालित विपश्यना केंद्र में आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में भाग लेने को लेकर अधिकतम 15 दिनों का विशेष अवकाश दिया जाएगा. इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. विपश्यना कोर्स के लिए आज से विशेष छुट्टी के लिए राज्य के कर्मी आवेदन दे सकते हैं. विभाग से पहले विपश्यना केंद्र से अनुमति लेनी होगी. विपश्यना केंद्र लिखकर देगा कि वह अमुक सरकारी सेवक को पाठ्यक्रम में शामिल कर सकता है. बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने इसकी घोषणा की थी.
कार्य क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मियों के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना की ओर से बुद्ध स्मृति पार्क पटना में अवस्थित विपश्यना केंद्र का संचालन पाटलिपुत्र विपश्यना ट्रस्ट द्वारा निश्शुल्क रूप में किया जाता है. विपश्यना ध्यान किए जाने से सरकारी कर्मियों के कार्य क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस कारण सरकारी सेवकों के व्यक्तित्व एवं अंतर विभागीय संबंधों में सुधार के साथ-साथ समेकित गुणात्मक सुधार होंगे.
यह भी पढ़ें- Exclusive: तेजस्वी-तेजप्रताप के झगड़े पर लालू यादव की पहली सफाई, जानिए- दोनों बेटों को लेकर क्या दावा किया
किसे मिलेगा इसका लाभ?
मालूम हो कि राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में विपश्यना केंद्र है. इसका प्रबंधन नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन है. यह विशेष अवकाश सिर्फ उन सरकारी सेवकों के लिए है जो पटना से बाहर पदस्थापित हैं और आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आएंगे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव से पहले तेजस्वी यादव का CM पर बड़ा आरोप, कहा- वोट के लिए साड़ी बंटवा रहे नीतीश कुमार, देखें VIDEO