पटना: बिहार सरकार के अधिकारियों (Bihar Government Officers) की अब 'क्‍लास' लगेगी. इन अधिकारियों को हार्वर्ड विवि (Harvard University), ऑक्सफोर्ड विवि (Oxford University), लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (London School of Economics) और कोलंबिया विवि (Columbia University) जैसे दुनिया भर में प्रतिष्‍ठ‍ित विश्‍वविद्यालयों के मानद प्रोफेसर ट्रेनिंग देंगे. बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्‍थान ने इसकी रूपरेखा तैयार की है.  


बिहार सरकार के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए पहले चरण में अमेरिका के हार्वर्ड विवि (Harvard University) के प्रोफसेर के विश विश्‍वनाथ (Prof K Vish Vishwanath) को बुलाया गया है. बीपीएससी (BPSC) 60वीं-62वीं बैच के वरीय उपसमाहर्ताओं के पांचवे समूह और बीपीएससी 53वीं-55वीं बैच के अवर निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसको लेकर बिपार्ड के विशेष कार्य पदाधिकारी बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि बिहार सरकार के विभि‍न्‍न सेवाओं के अधिकारियों को अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ प्रोफेसरों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. आगे के लिए इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. संस्थान ने हार्वर्ड विवि से एमओयू (MOU) साइन किया है. लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स, कोलंबिया विवि, कैंब्रिज बिजनेस स्‍कूल से भी जल्‍द समझौता किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: सुबह पत्नी से कहा- ड्यूटी से लौटकर बात करूंगा, शाम में फोन आया कि अब वो शहीद हो गए...


अफसरों को बेहतर कार्य करने में मिलेगी मदद 


प्रशिक्षण को लेकर अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि फ‍िल्‍ड में उतरने से पहले अफसर प्रशिक्ष‍ित होंगे. इससे उनको बेहतर कार्य करने में मदद मिलेगी. कहा जा रहा है कि अभी केंद्र सरकार का कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग अधिकारियों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए इन विश्‍वविद्यालयों में भेजती है. सी-डैक सहित अन्‍य संस्‍थानों के माध्‍यम से अभी बिहार में अफसरों को प्रशिक्षण दिलाया जाता है. अब नई चुनौतियों को देखते हुए कम्‍यूनिकेशन मॉडल, सोशल मीड‍िया के उपयोग, लॉ, साइबर सुरक्षा, फाइनेंस जैसे कई विषयों पर बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों के प्रोफेसरों की सेवाएं ली जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने द्रौपदी मुर्मू को बताया बहन, कहा- मोदी है तो मुमकिन है