Bihar News: बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 141 किलो से अधिक गांजा बरामद, तस्कर को भी दबोचा
चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर दालकोला की ओर आ रही एक पिकअप बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया. ऐसे में उपस्थित पुलिस बल को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी रोककर इधर-उधर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.
पूर्णिया: नशा के विरुद्ध जारी अभियान में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना की पुलिस ने पर्व की धूम के बीच 22 पैकेट में कुल 141.40 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कानू महिस्या दास के बेटे दीपांकर महिस्या दास के रूप में की गई है, जो त्रिपुरा के खेवाई जिले के खेवाई थाना क्षेत्र के पुराना बाजार का रहने वाला है.
गांजा के साथ वाहन जब्त
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में गांजा के अलावा एक पिकअप बोलेरो, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर -WB 63A 8661 है, वो भी पुलिस ने जब्त किया है. गौरतलब है कि पूर्णिया एसपी दया शंकर द्वारा शराब और नशीले पदार्थों की बरामदगी और तस्करों व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है.
पुलिस को देख भाग रहा था चालक
निर्देश के आलोक में बायसी थाना अंतर्गत अपराध नियंत्रण और शराब/नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए समेकित जांच चौकी दालकोला में एनएच-31 पर सघन वाहन चेकिंग किया गया. चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर दालकोला की ओर आ रही एक पिकअप बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया. ऐसे में उपस्थित पुलिस बल को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी रोककर इधर-उधर भागने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
पिकअप वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर सघन तलाशी ली गई तो वाहन में बने तहखाने में 22 सील बंद पैकेट में गांजा पाया गया, जिसका कुल वजन- 141.40 किलोग्राम है. मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -