पटना: बिहार के रोहतास जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा पर एक महिला सिपाही ने शादी कर मुकरने का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने बताया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और प्रशिक्षु दारोगा अमरनाथ उर्फ राकेश कुमार ने जहानाबाद के मंदिर में शादी रचाई थी, पर जब सामाजिक रूप से शादी करने कहा तो 25 लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन की मांग की गई है.
महिला सिपाही ने बताया कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान दोनों पास आए. एक दूसरे से प्रेम हुआ और शादी कर दांपत्य जीवन में खो गए. दारोगा उसे जहानाबाद और गया घुमाने भी ले गया था. इस दौरान कई होटलों में रुके थे. जब इनके प्यार की भनक दारोगा के घरवालों को हुई तो उन्हें यह नागवार गुजरा और उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी गई.
ये भी पढ़ें- Tajinder Bagga: अरविंद केजरीवाल पर बग्गा की मां ने लगाए गंभीर आरोप, बेटे की गिरफ्तारी पर मुजफ्फरपुर में छलका दर्द
दारोगा समेत परिवार के सात लोगों पर प्रथमिकी दर्ज
वहीं, जब इसकी सूचना महिला सिपाही को हुई तो प्यार में धोखा खाई महिला सिपाही रोहतास एसपी आशीष भारती के पास पहुंची और दारोगा अमरनाथ के खिलाफ शिकायत की. जब वहां से भी न्याय नहीं मिला तो महिला सिपाही शुक्रवार को अरवल महिला थाने पहुंची और दारोगा समेत उसके परिवार के सात लोगों पर प्रथमिकी दर्ज कराई है.
वर्तमान में नवादा में पदस्थापित है महिला सिपाही
इधर, केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने महिला सिपाही की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई. इसके बाद न्यायालय में बयान भी दर्ज कराया गया. जानकारी के अनुसार, अरवल एएसपी अपने स्तर से मामले की जांच करवा रहे हैं. महिला सिपाही वर्तमान में नवादा में पदस्थापित है. वहीं, रोहतास जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा अमरनाथ की ड्यूटी तब अरवल जिले के वंशी थाने में लगी थी. उनका घर भी वंशी के ही अनुआ गांव में है. महिला सिपाही सह थाना मैनेजर वहां पहले से पदस्थापित थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सासाराम में सड़क पर युवती को जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत, अब तक नहीं हो सकी है शिनाख्त