Bihar News: बीजेपा नेता के रिश्तेदार के घर के पास से मिली शराब, जांच के दिए गए आदेश
Awadh Bihari Choudhary Instructions: शुक्रवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने लखीसराय स्थित एक घर में बरामद हुए शराब पर जांच के निर्देश दिए हैंं.
पटना: बिहार में जहरीली शराब से मौतों के बीच एक पुराने मामले में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मुश्किल में आ गए हैं. इस मामले का दावा कांग्रेस नेता ने किया है. पीटीआई के मुताबिक बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Choudhary) ने शुक्रवार को राज्य सरकार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के एक करीबी रिश्तेदार के घर के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है. इस मामले को कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान (Congress Shakeel Ahmad Khan) द्वारा सदन के पटल पर उठाया गया था.
कांग्रेस नेता ने विजय सिन्हा को घेरा
शकील अहमद खान ने सदन में एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर ये बातें कहीं हैं. खान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे एक मीडिया रिपोर्ट मिली कि प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के एक करीबी रिश्तेदार के घर के पीछे से 108 पेटी शराब जब्त की गई है। मैं तुरंत इसे सभापति के संज्ञान में लाया.’’ इधर, इस मामले की जानकारी पाकर तेजस्वी ने भी कहा कि उनके रिश्तेदार के यहां शराब की बोतल पाई गई इस मामले को सुनकर मैं स्तब्ध हूं. साथ ही तेजस्वी ने बीजेपी शासित राज्यों यूपी और हरियाणा पर बिहार में शराब पहुंचाने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी ने कहा, ‘‘बीजेपी बिहार में शराबबंदी के उल्लंघन को लेकर हंगामा कर रही है. उसे पता होना चाहिए कि बिहार में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और हरियाणा से शराब की तस्करी की जा रही है. दोनों राज्य बीजेपी शासित हैं.’’ इस बीच, आबकारी विभाग ने बुधवार को लखीसराय जिले के घोंघसा गांव से 1,296 बोतल विदेशी शराब बरामद होने की पुष्टि की है. जिस सुनसान घर में 108 पेटी रखी गई थीं उसमें रहने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जा रही है.
बिहार में लोगों की हो रही मौत पर मचा है घमासान
बता दें कि बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब से अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. इस पर बीजेपी लगातार नीतीश कुमार और बिहार सरकार को घेर रही है. इसी बीच बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष खुद अपने रिश्तेदार को लेकर इस मामले में फंस गए हैं. हालांकि जब इस बारे में शुक्रवार को सदन में ये बात छेड़ी गई तो वो मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘जो पिएगा मरेगा तो क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा’, सुशील मोदी का CM नीतीश पर तीखा प्रहार