Bihar News: सहरसा में दो बच्चों पर बाइक सवार बदमाशों ने किया एसिड अटैक, दोनों गंभीर रूप से झुलसे
Saharsa News: मामला सदर थाना क्षेत्र का है. घायल बच्चों की पहचान 10 वर्षीय लक्की राज और 14 वर्षीय मीर अरसद अहमद के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने घर वापस जा रहे दो बच्चों के ऊपर एसिड अटैक (Acid Attack) कर फरार हो गए. एसिड अटैक से जख्मी बच्चों को परिजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां दोनों बच्चों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
दोनों बच्चे झुलसे
मामला जिले सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर स्थित एक निजी स्कूल के पास का है. मिली जानकारी के अनुसार दो बच्चे स्कूल से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान में गाड़ी से कुछ बदमाशों ने दोनों बच्चों पर एसिड का बोतल फेंकर फरार हो गए जिससे दोनों बच्चे का चेहरा और शरीर का कुछ भाग झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों जख्मी बच्चों को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. वहीं, घायल बच्चों की पहचान नाम 10 वर्षीय लक्की राज और दूसरे बच्चे का नाम 14 वर्षीय मीर अरसद अहमद बताया जा रहा है.
सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है- पुलिस
वहीं, इस घटना को लेकर घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पता नहीं क्यों ऐसी घटना को किसी ने अंजाम दिया गया है. इलाज कर रहे डॉ रामजी कुमार ने बताया कि एसिड अटैक हुआ है. बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही निजी क्लिनिक पर पहुंचे सदर थाने के एएसआई ब्रजेश चौहान ने बताया कि ये एसिड अटैक का मामला नहीं लग रहा है. इस मामले को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.