भागलपुर: जिले के एक विधायक के ही घर से बाइक की चोरी हो गई है. सत्तारूढ़ दल के कांग्रेस (Congress) के भागलपुर विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) के आवास के सामने से रविवार की देर शाम शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की बाइक की चोरी हो गई. घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में कैद हो गई है. वहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को भी दी. जिसके बाद पुलिस विधायक के आवास पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है.


'कुछ काम से विधायक से मिलने पहुंचा था'


शिक्षक का कहना है कि वह कुछ काम से विधायक से मिलने के लिए आया था और अपनी बाइक को उनके आवास के बाहर ही खड़ा कर दिया था. एक घंटे के बाद जब वह आवास से बाहर निकला तो वहां से बाइक गायब थी. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. विधायक आवास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी में देखने में पता चला कि एक युवक जो मास्क लगाए हुआ है वह आराम से बाइक में चाबी लगाता है और हेलमेट पहनता है. इसके बाद बाइक लेकर चला जाता है.


विधायक ने प्रशासन के रवैया पर उठाया सवाल


इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अभी तक मेरे घर के पास से कभी भी बाइक की चोरी नहीं हुई थी. यह पहली घटना है. अगर प्रशासन बदमाशों पर नजर रखें तो शायद ऐसी घटना नहीं होती. मेरे घर पर अपने काम के सिलसिले में कुछ शिक्षक पहुंचे थे. करीब एक घंटे तक हम लोगों ने बैठकर बातचीत की. इसके बाद शिक्षक निकल गए लेकिन शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की बाइक नहीं मिल रही थी. सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो पता चला कि मास्क लगाए एक युवक बाइक को चुपके से लेकर फरार हो गया. वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन को जल्द बाइक खोजने की बात कही.


ये भी पढ़ें: BSEB Inter Results 2023: कल जारी हो सकते हैं बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे, लेटेस्ट अपडेट के लिए इस वेबसाइट पर रखें नजर