पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) पर बिहार के खान व भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम (Janak Ram) ने पलटवार किया है. बुधवार को जनक राम ने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव सहनी हार गए थे. इसके बाद बीजेपी ने एमएलसी बनाकर मंत्री बनाया. सम्मान दिया लेकिन मुकेश सहनी ने बीजेपी को धोखा दिया. मुकेश सहनी पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री थे. मंत्री रहते मछुआरों का नुकसान किया. मंत्रालय में गड़बड़ियां की हैं. सबकी जांच होगी. अगर मुकेश सहनी दोषी पाए गए को सख्त कार्रवाई होगी. 


'अति पिछड़ों को आगे बढ़ाती है बीजेपी'
मंत्री जनक राम ने कहा कि मुकेश सहनी के साथ निषाद समाज नहीं हैं. वे पीएम-योगी के खिलाफ में यूपी चुनाव में बोल रहे थे. मुकेश सहनी आरोप लगा रहे हैं कि वह अति पिछड़ा के बेटा हैं इसलिए बीजेपी ने उनके साथ अन्याय किया. सच तो यह है कि बीजेपी अति पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम करती है. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद व रेणु देवी अति पिछड़ा हैं. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पिछड़ा समाज से आते हैं. बीजेपी सरकार में बीजेपी कोटे के कई मंत्री अति पिछड़ा समाज से हैं. बीजेपी ने अति पिछड़ों को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया. मुकेश सहनी को भी आगे बढ़ाया है. 


यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में आज पेश होगा शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक 2022, 'पियक्कड़ों' को मिलेगी छूट! जानिए क्या है खास


बता दें वीआईपी के तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हुए फिर मुकेश सहनी को मंत्री पद से बर्खास्त किया गया. सहनी ने आरोप लगाया कि वह अति पिछड़ा समाज के हैं. निषाद समाज को एससी/एसटी कैटेगरी में आरक्षण की मांग की. अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को 15 फीसद बढ़ाने की मांग की इसलिए बीजेपी ने पहले उनके विधायकों को तोड़ा फिर मंत्री पद से हटवा दिया. सहनी ने कहा कि जनता के बीच अगले महीने जाएंगे और बिहार का यात्रा करेंगे. बीजेपी को सबक सिखाएंगे. अति पिछड़ा समाज बीजेपी के खिलाफ है. सहनी के ऐसे ही आरोपों को लेकर जनक राम ने पलटवार किया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: सहरसा में इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर दरवाजे के पास सोया था, रास्ते को लेकर था विवाद