पटना: जेडीयू (JDU) में अभी बवाल मचा हुआ है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीच इन दिनों तल्खी देखी जा रही है. इस विवाद को लेकर बीजेपी (BJP) भी सक्रिय है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने ट्वीट कर शुक्रवार को नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के लगाए आरोपों पर नीतीश कुमार जवाब देने से भाग रहे हैं.


'कुशवाहा के पास ज्यादा स्पष्टता-गंभीरता है'


निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के आपसी बयानों में अगर दोनों की बातों को स्वतंत्र रूप से देखा जाए तो यह स्पष्ट है कि कुशवाहा के पास ज्यादा स्पष्टता-गंभीरता है. वहीं, सीएम नीतीश हवा में गोलीबाजी करने के साथ-साथ उठाये गए सवालों का सीधे और बिंदुवार उत्तर देने से भाग रहे हैं'



सीएम और उपेंद्र कुशवाहा के बीच मनमुटाव


बता दें कि जेडीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज तक मुख्यमंत्री ने कभी फोन कर नहीं कहा कि आप आइए आपसे बात करनी है. दो वर्षों में पांच मिनट का भी समय मुख्यमंत्री ने नहीं दिया. जब-जब जरूरत थी हमने फोन किया. अब कह रहे हैं कि मिलकर बात करनी चाहिए. अभी भी जब कहेंगे हम उनके साथ बैठने के लिए तैयार हैं. उनका बुलावा आएगा तो हम जाने के लिए तैयार हैं. वहीं, इस आरोप पर सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा किसी राजनीतिक दल के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर बात करते देखा है? लोग पार्टी के भीतर बात करें. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप इन दोनों खूब लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 'अपने संतान की कसम खाकर कहें नीतीश...', JDU में रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने रगड़ दिया, बताया दो साल में क्या-क्या हुआ