सिवान: जिले के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार को 75वां आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), बिहार बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal pandey) और जेडीयू के कई विधायकों के साथ पहली बार शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) मंच पर दिखीं. एक मंच पर सबको देखकर अब कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.


आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना मो. शहाबुद्दीन ने ही की थी. अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ था कि मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने एनडीए के नेताओं के साथ कभी बड़े मंच को एक साथ साझा किया हो. बीजेपी के नेताओं के द्वारा भी हिना शहाब को पहली लाइन में ही जगह दी गई थी. हालांकि कुछ बीजेपी के विधायक को दूसरी लाइन में बैठाया गया था.


यह भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal Case: अभिषेक झा की नहीं हुई गिरफ्तारी, ED बना सकती है सरकारी गवाह, 8 दिनों से हो रही थी पूछताछ


मंच पर दिखे आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी


बता दें कि अमृत महोत्सव के मौके पर आयुर्वेदिक कॉलेज में स्वर्ण जयंती का आगाज हुआ था. बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जेडीयू एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव आदि पहुंचे थे. इस रजत जयंती समारोह में हिना शहाब के साथ आरजेडी के विधायक अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद थे.


हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की चर्चा


दरअसल, मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की भी खूब चर्चा हो रही है. आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव का कहना है कि उन्होंने पहले ही तेजस्वी यादव से इस बारे में कहा है कि मैडम को राज्यसभा भेजा जाए. यह भी कहा कि वो एक बार फिर इस बारे में तेजस्वी यादव से बात करेंगे.


यह भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: शिकंजे में IAS का दोस्त, सरकारी स्कूल में शिक्षक, रंजीत कुमार सिंह के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल