हाजीपुर: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ओर से दिए गए बयान पर बुधवार को बीजेपी के मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा कि गांधी जी के नेतृत्व में अहिंसक आंदोलन करके ही आजादी मिली है, किसी पर टिपण्णी नहीं करुंगा. अश्विनी चौबे ने देश को आजाद कराने वाले कई वीरों का नाम एक-एक कर सामने रखा. उन्होंने महात्मा गांधी, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह के बलिदान की गिनती कराई. कहा कि इन सबने देश को आजाद कराने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है. केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन के वितरण के लिए बुधवार को सोनपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यह बातें कहीं.


अश्विनी चौबे ने कहा, "किसने क्या कहा यह मैं नहीं जानता, लेकिन चाहे खुदीराम बोस हों या चंद्रशेखर आजाद हों, आजादी को दिलाने में हजारों-लाखों लोगों ने शहादत दी है. हम उनको नमन करते हैं. ऐसे लोगों के कारण ही हमें आजादी मिली है. आजादी दिलाने में वीर कुंवर सिंह और मंगल पांडेय जैसे लोगों ने भी बलिदान दिया है." मंत्री अश्विनी चौबे मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी ने दी लालू यादव को चुनौती, कहा- यदि हिम्मत है तो अगले चुनाव में यह काम करके दिखाएं


आगे की बात आगे देखेंगेः अश्विनी चौबे


दरअसल, केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन के वितरण के लिए सोनपुर पहुंचे थे. उन्होंने मुफ्त राशन की योजना को बढ़ाने की बात से इनकार किया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के तहत यह योजना नवंबर 2021 तक के लिए थी. आगे की बात आगे देखेंगे. बता दें कि दो बार इस योजना को आगे बढ़ाकर नवंबर 2021 तक के लिए किया गया था. मंत्री अश्विनी चौबे की बात से साफ हो गया कि अब इस योजना का लाभ बंद होने वाला है.



यह भी पढ़ें- Gopalganj News: पंचायत चुनाव में जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी की बचकानी हरकत, अंगारे पर चलकर दी 'अग्नि परीक्षा'