हाजीपुरः उद्योग के विस्तार और औद्योगिक इकाइयों से जुड़ी समस्याओं को जानने के लिए रविवार को सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान मुहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) को लेकर छिड़ी जंग पर उन्होंने बयान दिया. यूपी चुनाव (UP Election 2022) में जिन्ना की एंट्री के सवाल पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, “कौन जिन्ना? वो जो दुबला-पतला आदमी था? बड़ा खतरनाक था. उसकी वजह से हिंदुस्तान के मुसलमान को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है. उसका नाम भी नहीं लूंगा.”
'सलमान खुर्शीद और राहुल गांधी ने भारत का अपमान किया'
शाहनवाज हुसैन ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के आजादी वाले बयान को कहा कि हम सबको मालूम है कि आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली. यही बच्चे भी किताब में पढ़ते हैं. हमलोगों ने भी बचपन से यही पढ़ा है. उन्होंने देश की राजनीति में चर्चा में बने सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब और हिंदुत्व को लेकर मचे बवाल पर कहा कि हिन्दू और आतंक आपस में नहीं जुड़ सकता. सलमान खुर्शीद और राहुल गांधी ने भारत का अपमान किया है. शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि जिस तरह से बंगाल के चुनाव में कांग्रेस जीरो पर आउट हुई थी उसी तरह कांग्रेस यूपी चुनाव में भी जीरो पर आउट हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bomb Blast Danapur: पटना के दानापुर में बम ब्लास्ट, खाना बना रही महिला समेत कई लोग जख्मी, आसपास के शीशे टूटे
तेजस्वी यादव के बयान पर क्या बोले मंत्री शाहनवाज हुसैन?
वहीं, रविवार को तेजस्वी यादव के ‘गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार’ वाले बयान पर शाहनवाज ने पलटवार किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उपचुनाव में हार की बौखलाहट में आरजेडी (RJD) बयानबाजी कर रही है. बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि “बिहार पुलिस नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है. हम फिल्म देखते थे गैंग्स ऑफ वासेपुर, बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार चल रहा है. इसमें बिहार पुलिस भी शामिल है.”
यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: प्रतापपुर से हेरा शहाब की शादी करना चाहते थे शहाबुद्दीन, मरने से पहले बताई थी इच्छा