पटनाः बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) के इस्तीफे वाले पत्र को लेकर रविवार को राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई. हालांकि थोड़ी ही देर बाद यह बाद सामने आ गई कि वे अब इस्तीफा नहीं दे रही हैं. इसको लकेर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने कहा कि परिवारिक विवाद में किसी परिजन की टिप्पणी से आहत होकर उन्होंने पत्र लिखा था. इस संबंध में विधायक रश्मि वर्मा से उनकी बात हो चुकी है और वो जल्द ही वह बेतिया वापस आ रही हैं. समस्या पारिवारिक है, इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं. इस प्रकरण को बंद समझा जाए.


बता दें कि बिहार के नगरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया. इस्तीफ देने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. साथ ही पत्र लिखकर इस्तीफा देने की वजह भी बताई. इसके बाद जब इस मामले में बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई चिठ्ठी नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राबड़ी के ‘अपमान’ पर क्यों भड़के सुशील मोदी? कहा- सोनिया गांधी या उद्धव ठाकरे से बात करें लालू यादव 


क्या लिखा था पत्र में?


रश्मि वर्मा ने अपने पत्र में उन्होंने लिखा था, "मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से इस्तीफा दे रही हूं. कृप्या मेरे आवेदन को स्वीकार करने कृपा करेंगे." इधर, विधायक का पत्र सामने आते ही बिहार की राजनीति में चर्चा तेज हो गई. कयासों का दौर शुरू हो गया. सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर महिला विधायक ने इस्तीफा क्यों दिया. इसके बाद शाम में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसलवाल ने पूरी बात बताई और इसके पीछे पारिवारिक विवाद बताया.


यह भी पढ़ें- 355th Prakash Parv: दुल्हन की तरह सजा पटना का गुरुद्वारा, तस्वीरें देखकर ठहर जाएंगी नजरें, 10 फोटो में देखें अद्भुत नजारा