जहानाबादः विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी (MLC Pramod Chandravanshi) के तेवर इन दिनों सातवें आसमान पर है. विधान परिषद में गलत सवाल उठाए जाने के बाद जब इसको लेकर गुरुवार को इसके बारे में पूछा गया तो वे भड़क गए. ना सिर्फ भड़के बल्कि यहां तक कह दिया कि आप सरकार हैं? रखिए फोन, बड़े-बड़े पत्रकारों से परिचय है. इधर, एमएलसी के इस व्यवहार से पार्टी नेता भी हैरान हैं.


क्या है पूरा मामला?


बीजेपी एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी ने गुरुवार को विधान परिषद में तारांकित सवाल के तहत एक प्रश्न पूछा कि क्या नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने नगर परिषद के उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता पर कोई केस दर्ज कराया है? विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी के निजी सचिव ने इस बाबत मीडिया को प्रेस रिलीज भी जारी की है. प्रेस रिलीज में विधान पार्षद ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के द्वारा नगर थाने में केस दर्ज कराने का जिक्र किया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: अवैध तरीके से कराया है निर्माण तो हो जाएं अलर्ट, विभाग चलाने जा रहा बुलडोजर, रामसूरत राय ने किया ऐलान


हालांकि हकीकत है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर थाने में कोई भी केस दर्ज नहीं कराया है. एफआईआर नगर परिषद के सिटी मैनेजर वीके सिंह ने नगर परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण गुप्ता व वार्ड परिषद संजय कुमार सहित अन्य लोगों पर कंबल लूट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का कराया है. वहीं उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने भी सिटी मैनेजर पर नगर थाने में प्राथमिकी कराई है.


...और भड़क गए नेता जी


इसको लेकर सिटी मैनेजर के बदले कार्यपालक अधिकारी पर सवाल उठाने पर जब मीडिया ने विधान पार्षद से सवाल किया तो वे भड़क गए और कहा कि आप सरकार हो रहे हैं? हमारा बड़े-बड़े पत्रकारों से संबंध है. इधर, बीजेपी जिला इकाई भी उनके इस स्टैंड के साथ नहीं दिख रही है.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में एक-एक कर कई धमाके, बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी