पटनाः मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) न सिर्फ एनडीए से आउट हुए हैं बल्कि अब उनकी मंत्री पद भी जा चुकी है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी की बर्खास्तगी को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समेत बीजेपी के कई नेता राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे जहां राज्यपाल फागू चौहान ने सहनी की बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी. इधर, मिलने के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी पर हमला किया.


'सरकार से पूरी तरह हुआ सफाया'
संजय जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी को वहम हो गया कि सरकार वही चला रहें हैं. मुकेश सहनी जिस समाज से आते हैं उन्होंने उसी समाज को ठगने का काम किया है. आज तक मुकेश सहनी जिसके भी साथ रहे हैं सबको धोखा दिया है. उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए. मुकेश सहनी अपनी पार्टी को बीजेपी में विलय करने की बात कही थी लेकिन बाद में वो मुकर गए. इसके कारण आज उनका सरकार से पूरी तरह सफाया हो गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी का BJP पर बड़ा बयान, सामने लाई अंदरूनी बातें, कहा- भाजपा उन्हें दे रही थी ये 'ऑफर'


सहनी ने नीतीश कुमार और बीजेपी को दी बधाई
इधर, बर्खास्त होने के बाद मुकेश सहनी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि संघर्ष के रास्ते पर उतरा हूं. 16 महीने मुझे मंत्री बनाए रखा गया. इसके लिए सीएम नीतीश और बीजेपी को बधाई. अति पिछड़ा का बेटा हूं. मेरे साथ अन्याय हुआ. पहले बीजेपी ने मेरे तीनों विधायकों को तोड़ लिया. फिर मुझे मंत्री पद से हटा दिया गया. जनता के बीच अगले महीने जाएंगे. पूरे बिहार का यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज उनके साथ खड़ा है. अकेला चलो की नीति पर आगे बढ़ेंगे और बिहार के गांव-गांव तक पहुंच बनाएंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Land Acquisition Law: शहरों के विकास के लिए जमीन नहीं बनेगी बाधा, सरकार अपने मनमुताबिक करेगी अधिग्रहण