पटनाः बीजेपी (BJP) ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद (Nikhil Anand BJP) ने बुधवार को बिहटा में किशुनपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. कुछ दिनों पहले किशुनपुर के प्रदीप कुमार और राहुल कुमार की नृशंस हत्या कर दी गई थी जबकि तीसरा शख्स अजित कुमार की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस दौरान निखिल आनंद ने कहा कि किशुनपुर की यह घटना सामान्य नहीं है, बल्कि नरसंहार की तरह है. इस पूरी घटना के पीछे कोई मास्टरमाइंड है जिसके इशारे पर तीन सोए हुए लोगों के साथ इस तरह किया गया. निखिल आनंद ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले और इसकी साजिश में शामिल लोगों का चेहरा जल्द बेनकाब होना चाहिए. कहा कि पुलिस-प्रशासन सख्ती से जांच करे और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाए.
अपराध की वजह से सुर्खियों में बिहटा
निखिल आनंद ने बिहटा में अनवरत जारी आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि बिहटा औद्योगिक और शिक्षण संस्थानों का हब बनने की ओर अग्रसर है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनदिनों अपराध की घटनाओं के लिए सुर्खियों में है. अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बिहार सरकार को 'नक्सल प्रभावित क्षेत्र' की तरह कोई नया नाम ढूंढकर बिहटा को भी 'आपात स्थिति से ग्रस्त क्षेत्र' घोषित करना पड़ेगा. निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बिहटा में विशेष ऑफिसरों को मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त करने और बिहटा थाने की स्थिति ज्यादा चुस्त-दुरुस्त करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Alert: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की होगी RTPCR जांच, गोपालगंज में सख्ती