हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में शनिवार को बड़ा नाव हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोगों को नाविकों ने रेस्क्यू कर लिया. जानकारी अनुसार हाजीपुर के तेरसिया गांव से नाव पर सवार होकर 12 लोग हाजीपुर आ रहे थे. इसी बीच महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास पहुंचने पर अचानक नाव पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
मौके पर पहुंचे अला अधिकारी
जानकारी अनुसार नाव सवार सभी बाढ़ पीड़ित थे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से हाजीपुर जरूरत का सामान लेने के लिए गए थे और सामान लेकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच हुए नाव हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन अला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प
इधर, हादसे में दो लोगों की मौत से नाराज पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई. ऐसे में एसडीपीओ राघव दयाल में मोर्चा संभाला और लोगों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -
अजब-गजब: मौत को हरा कर लौटा मजदूर, 19 घंटे की जंग के बाद ऐसे बचाई अपनी जान
कटिहार: बोरे बेचने वाले टीचर के समर्थन में उतरा शिक्षक संघ, निलंबन वापस लेने की कर रहे मांग