Bihar News: बॉबी देओल ने की चाचा की हत्या, 15 से 20 बार चाकू गोदा, बड़ा भाई सनी देओल पहले से जेल में बंद
Murder in Arrah Bihar: आरा शहर के रौजा मोहल्ले की घटना है. शुक्रवार की दोपहर घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा फरार हो गया. पुलिस जांच कर रही है.
आरा: शहर के रौजा मोहल्ले में मामूली विवाद में एक भतीजा ने अपने चाचा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. शुक्रवार की दोपहर रौजा मोहल्ला निवासी बॉबी देओल ने अपने चाचा रमेश कुमार (28 वर्ष) पर चाकू से 15 से 20 बार हमला किया. आनन-फानन में परिजन स्थानीय लोगों की मदद से रमेश को लेकर अस्पताल गए. यहां मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था लेकिन आरा में ही मौत हो गई.
मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बॉबी देओल और रमेश कुमार में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद बॉबी देओल ने रमेश कुमार से बदला लेने के लिए आज अकेले देख चाकू से वार किया और हत्या कर दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची. शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बॉबी देओल उर्फ रवि कुमार पर हत्या का आरोप
मनोज ने बताया कि वह मॉल में प्राइवेट जॉब करता है. जब वह ड्यूटी पर था तभी उसे फोन से सूचना मिली कि उसके भाई रमेश कुमार और भतीजे के बीच झगड़ा हुआ है. वह घर पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भतीजे बॉबी देओल ने उसके भाई के शरीर पर कई जगह चाकू से हमला कर दिया है. वे लोग इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां से पटना रेफर किया गया लेकिन मौत हो गई. मनोज ने भतीजे बॉबी देओल उर्फ रवि कुमार हत्या का आरोप लगाया है.
बड़ा भाई पहले से जेल में बंद
बॉबी ने अपने चाचा को चाकू क्यों मारा है यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है. किस चीज को लेकर विवाद था पुलिस अपने स्तर से जांच करेगी जिसके बाद इसका खुलासा हो सकेगा. वहीं दूसरी ओर बॉबी का बड़ा भाई भी जेल में बंद है. वह किस मामले में जेल गया है यह पता नहीं चला है. उसका नाम सनी देओल है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: चार साल के प्रिंस के गले में फंसा जींस पैंट का बटन, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस तरह बची जान