(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सड़क किनारे खाई में गिरी कार तो निकलने लगी शराब की बोतलें, फिर क्या... लूट ले गए बिहार के लोग
ये घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ पथ पर हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के आसपास की घटना है. पुलिस जांच कर रही है.
कैमूरः मोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे तब तक कार सवार लोग भाग गए. बाद में पता चला कि कार के अंदर शराब रखी हुई है. ग्रामीणों ने जब देखा कि कार शराब की पेटियों से भरी है तो लूटने के लिए भीड़ लग गई. महिला हो या पुरुष सबने मिलकर शराब लूटी.
इस दौरान मौके पर किसी शख्स ने वीडियो बना लिया. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे शराब की पेटी और बोतल लोग ले जा रहे हैं. कोई पेटी लेकर भाग रहा है तो कुछ महिलाएं शराब की बोतलों को साड़ियों में छुपा कर ले जा रही हैं. कैमूर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण शराब को रोकने के लिए समेकित चेकपोस्ट पर 24 घंटे एंटी लिकर टास्क फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इसके बाद भी ये हाल है कि शराब के साथ गाड़ी पार कर जा रही है.
बिहार में शराब देखकर टूट पड़े लोग... महिलाओं ने भी नहीं छोड़ा... बिहार के कैमूर में गुरुवार की सुबह एक कार सड़क किनारे खाई में गिर गई. स्थानीय लोग पहुंचे तो शराब मिली... इसके बाद क्या था... लोग बेकाबू हो गए...कैमूर से दिलीप की रिपोर्ट pic.twitter.com/ujsTbhCaEY
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 31, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: एक बाइक और बिना हेलमेट के 7 लोग सवार, पुलिस भी देखकर चौंक उठी, जानें क्यों नहीं कटा चालान
रामगढ़ पर हुई है घटना
ये घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ पथ पर हुई है. अल सुबह मोहनिया से रामगढ़ की तरफ जा रही एक कार सड़क किनारे खाई में पलट गई. इसके बाद जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है. पुलिस के पहुंचते-पहुंचते लगभग शराब की लूट हो गई.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के आसपास मोहनिया की तरफ से रामगढ़ की ओर कार जा रही थी. दुर्गा मां के मंदिर के आगे जाकर पलट गई. इसके बाद चालक भाग गया या क्या हुआ इसका पता नहीं चल पाया. सुबह जब हुआ तो लोगों की भीड़ लग गई. लोग कार देखने के लिए पहुंच गए. शराब दिखा तो लोग लूटने लगे. बाद में पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंचे मोहनिया थाना के एएसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि कार पलटी है. हम लोग पहुंचे हैं, गाड़ी को निकाला जा रहा है. डिक्की खोलकर जांच की जाएगी कि इसमें शराब है या नहीं. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- Siwan Double Murder: सिवान में मुखिया के पति और भांजे की हत्या, सुबह-सुबह मिलीं 2 लाशें, कई करीबी लोग हुए गायब