बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में शुक्रवार को घूसखोर राजस्व कर्मी पर प्रशासन का डंडा चला. मामला बेतिया के चनपटिया का है, जहां निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते एक राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. चनपटिया प्रखंड परिसर से टीम ने जगदीश राम को उसके एक सहयोगी अमन सिंह के साथ गिरफ्तार किया है, जो दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद वे टीम के साथ आने से आनकानी कर रहे थे, जिसके बाद टीम ने किसी तरह दोनों को गाड़ी में बैठाया.
इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
मिली जानकारी अनुसार चनपटिया बाजार के रहने वाले जगदीश कुमार के पारिवारिक सम्पति का बंटवारा हुआ था, जिसका दाखिल खारिज कराने के लिए शिकायतकर्ता ने आवेदन दिया था. लेकिन उसका आवेदन पेंडिग था. दाखिल खारिज कराने के नाम पर 15 हजार रुपये की डिमांड की गई थी. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी ने अपने सहयोगी अमन सिंह से पैसे की लेन देन करने की बात शिकायतकर्ता को कही थी.
इतने में फिक्स की थी डील
इस पर शिकायतकर्ता ने अमन सिंह से 12 हजार रुपये में डील तय की थी. हालांकि, जगदीश कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी में कर दी थी. ऐसे में शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने आज रंगेहाथ राजस्व कर्मचारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में निगरानी की टीम ने बताया कि राजस्व कर्मचारी जगदीश राम ने सहयोगी अमन सिंह को अपने नीजि सचिव के रूप में रखा था और उसी के मार्फत पैसे की डीलींग होती थी. ऐसे में निगरानी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से चनपटिया में हड़कम्प मच गया है.
यह भी पढ़ें -