Bihar News: खुदाई में मिली बौद्धकालीन मूर्ति, भगवान राम और विष्णु मानकर पूजा करने लगीं महिलाएं, वजन सुनकर चौंक उठेंगे
20 साल पहले भी एक मूर्ति यहां से निकली थी, उसे गांव के लोगों ने पूजा पाठ के लिए रख लिया था पर बाद में चोरी हो गई. इस मूर्ति को भी मंदिर में रखने का निर्णय लिया गया है.
![Bihar News: खुदाई में मिली बौद्धकालीन मूर्ति, भगवान राम और विष्णु मानकर पूजा करने लगीं महिलाएं, वजन सुनकर चौंक उठेंगे Bihar News: Buddhist Ancient Statue found in Land Digging, Women started worshiping as Lord Ram and Vishnu in Gaya ann Bihar News: खुदाई में मिली बौद्धकालीन मूर्ति, भगवान राम और विष्णु मानकर पूजा करने लगीं महिलाएं, वजन सुनकर चौंक उठेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/dc1df0b083b4baff5630dd43c97502e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः रविवार को गया जिले के हंसरागढ़ गांव में जमीन की खुदाई के दौरान बौद्ध कालीन मूर्ति मिली. जैसे ही प्राचीन मूर्ति की खबर आसपास के गांवों के लोगों को हुई तो देखने के लिए वहां भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों कहने लगे कि यह मूर्ति भगवान विष्णु और राम की है. यह मानकर महिलाएं मूर्ति की खबर सुनकर पूजा पाठ करने में जुट गईं. पंचायत के मुखिया पति रामजतन यादव ने एबीपी न्यूज को बताया कि 20 साल पहले भी एक मूर्ति यहां से निकली थी. उस मूर्ति को गांव के लोगों ने पूजा पाठ के लिए रख लिया था पर बाद में वह चोरी हो गई.
200 किलो से अधिक हो सकता है वजन
गांव के ही शिवलाल यादव नामक एक व्यक्ति ने बताया कि रविवार सुबह जब उनका बेटा मनीष कुमार शौच करने निकला था जहां उससे जमीन पर काला पत्थर दिखा था. इसके बाद मनीष ने सभी सभी ग्रामीण को बुलाकर खुदाई का काम शुरू करवाया. खुदाई के बाद वहां से प्राचीन बौद्धकालीन मूर्ति निकली. इसके बाद यह बात आसपास में फैल गई और लोग पहुंचने लगे. महिलाएं तो पूजा करने लगीं. माना जा रहा कि मूर्ति का वजन 200 किलो के आसपास होगा.
मंदिर बनाकर गांव में रखी जाएगी मूर्ति
मूर्ति पर बौधिकालीन लिपि में मस्तिष्क के पास कुछ लिखा हुआ है. बता दें कि हंसरागढ़ पहाड़ी के बीच बसा एक गांव है. पटना संग्रहालय में भी यहां से निकली कुछ बुद्ध की प्रतिमा रखी गई है. मूर्ति कितनी पुरानी है यह पुरातत्व विभाग के कर्मचारी ही बता सकते हैं. इधर, गांव के लोगों का निर्णय है कि मूर्ति को गांव में ही नया मंदिर बनाकर रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: एनएच-19 पर बनेगा 24 लेन का टोल प्लाजा, 100 मीटर तक जाम लगने पर कोई टैक्स नहीं, जान लें जरूरी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)