Bihar News: 'धर्म के आधार पर चलाया जाता है बुलडोजर', जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई पर भड़के तेजस्वी, पढ़ें क्या कहा
तेजस्वी यादव ने कहा, " अभी कुछ राज्यों में विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव हुए थे. बीजेपी कई सीटों पर हारी है. ऐसे में हारने के बाद वो सांप्रदायिक काम कर रही है. यह दिख भी रहा है."
पटना: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन भड़की हिंसा के बाद हुई कार्रवाई पर विवाद जारी है. विपक्ष प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है. साथ ही पूरे मामले में बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जहांगीरपुरी में चले बुलडोजर पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी जब चुनाव या उपचुनाव हारती है, तो ऐसे ही करती है.
धर्म के आधार पर चलाया जा रहा बुलडोजर
तेजस्वी ने कहा, " अभी कुछ राज्यों में विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव हुए थे. बीजेपी कई सीटों पर हारी है. ऐसे में हारने के बाद वो सांप्रदायिक काम कर रही है. यह दिख भी रहा है. बीजेपी और केंद्र सरकार यह कह रही है कि अवैध निर्माण के नाम पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. सच तो यह है कि धर्म के आधार पर बुलडोजर चलाया जा रहा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद भी दिल्ली में बुलडोजर चलाया गया. चीन ने भारत में दो गांव कैसे बसा लिए. बीजेपी व केंद्र सरकार इस पर नहीं बोल रही. उस पर बुलडोजर कब चलेगा."
उपचुनाव में हार से बौखलाई हुई है बीजेपी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, " बोचहां विधानसभा उपचुनाव में हमने एनडीए को ऐसा करंट दिया कि वो उभर नहीं पाएगी. बीजेपी हार से बौखलाई हुई है." बता दें दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद बुलडोजर से दुकानें और घर तोड़े जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. लेकिन बुलडोजर वाले कार्रवाई को लेकर सियासत जारी है.
चीन ने हमारी सीमा में दो गाँव बसा लिए लेकिन बुलडोज़र तो दूर इनकी हिम्मत नहीं उसके बारे में दो शब्द भी बोल सकें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2022
बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देख कर ही चलायेंगे या राष्ट्र की एकता,अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे?
अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन/प्रशासन क्या कर रहा था?
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर तेजस्वी बीते दिनों ट्वीट करके भी सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " चीन ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए लेकिन बुलडोजर तो दूर इनकी हिम्मत नहीं उसके बारे में दो शब्द भी बोल सकें. बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देख कर ही चलाएंगे या राष्ट्र की एकता, अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे? अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन/प्रशासन क्या कर रहा था?"
यह भी पढ़ें -
VIDEO: जन्म लिया तो लड़का था और मर गया तो लड़की, हाजीपुर के सदर अस्पताल में अजब-गजब खेल, जानें मामला