पटना: आज मंगलवार को बिहार की दस बड़ी खबरें इस प्रकार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शिरकत किया. बेगूसराय में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख 21 हजार 551 रुपये लूट लिए. रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला के प्राइवेट पार्ट में पड़ोसियों ने सरिया डाल दिया गया है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव को एम्स (AIIMS) में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने और सुनन से रोका गया है. लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं. उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.
नवादा में ठगी का नया मामला सामने आया है, यहां यहां व्हाट्सएप पर डीएम का फोटो लगाकर लोगों से ठगी की कोशिश की जा रही है. मोबाइल छीनने के शक में नवादा में पटना के एक युवक को खंभे से बांधकर पीटा. विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात तीन युवकों ने मिलकर एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. हाजीपुर में स्मैक बेचने से मना करने पर तस्करों ने युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा. कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के डीहरा गेट के पास एनएच पर बस और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के टेहटा इलाके में मछली व्यवसायी राहुल मल्लाह को अपराधियों ने दिनदहाड़े छाती में गोली मार दी. बोधगया के महाबोधी मंदिर में भगवान बुद्ध के चरणों में चढ़े फूल से अब अगरबत्ती बनाई जाएगी.
पीएम ने शताब्दी स्मृति स्तंभ का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शिरकत किया. यहांं उन्होंने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन किया. इस स्तंभ को बिहार के प्रतीक के रूप में विधानसभा परिसर में लगाया गया है. पीएम मोदी ने इसके बाद विधानसभा परिसर में बने शताब्दी उद्यान और संग्रहालय का भी शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के स्वर्णिम सौ साल की लघु फिल्म भी दिखाई गई. इस फिल्म में स्मृति स्तंभ के बारे में विस्तार से दिखाया गया है.
PNB से 12 लाख रुपये से अधिक की लूट
बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख 21 हजार 551 रुपये की लूट की है. पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में पहुंचे और सबसे पहले शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद लूट की इस घटना को अंजाम दिया. लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी की है. तेघड़ा के एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया की घटना की जांच की जा रही है. सभी अपराधी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया जा रहा हैं. इसके बाद पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोहतास में महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया
रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला के साथ पड़ोसियों द्वारा यौन हिंसा का मामला सामने आया है. पुरानी दुश्मनी में महिला के प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया गया है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई है. इस संबंध में दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में महिला ने गांव के पड़ोसी पर ही आरोप लगाया है, जिसमें कहा गया है कि वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी मनोज राय, लाल बिहारी राय, अंकित राय दो अन्य लोग के साथ घर के अंदर आ गए और जबरदस्ती करने लगे. उसके शोर करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया और भाग वहां से निकले. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लालू यादव को श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने से रोका
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के अनुसार लालू प्रसाद यादव को एम्स (AIIMS) में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने और सुनन से रोका गया है. इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव एम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं. लगातार उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. तेजस्वी यादव, मीसा भारती लगातार अपडेट भी दे रही हैं. दुआ करने वालों के प्रति आभार भी जताया है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नवादा में डीएम के नाम पर ठगी का प्रयास
नवादा में ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां एक अनजान व्हाट्सएप नंबर से कुछ लोगों को मैसेज किए गए थे. इस व्हाट्सएप नंबर पर डीएम उदिता सिंह (DM Udita Singh) की तस्वीर लगी हुई थी. पूरे मामले को जानने के बाद डीएम भी दंग रह गईं. उन्होंने इस मामले में जांच कर निर्देश दिया है. इसके अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद को इस सूचना को सार्वजनिक करने को कहा है. डीपीओ ने बताया कि जिसके पास व्हाट्सएप पर डीएम की तस्वीर के साथ कोई मैसेज आता है तो वह उसका संज्ञान नहीं लें. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दें. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नालंदा में पटना के युवक को बांध कर पीटा
नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा बाजारमें एक युवक को बांस के खंभे से बांध कर पिटाई का मामला सामने आया है. युवक पटना जिले का रहने वाला है. घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. मोबाइल छीनने का इल्जाम लगाकर उसे बांस के खंभे से बांध कर बेरहमी से पीटा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक को लोगों से छुड़ाया. पीड़ित युवक संजीत कुमार पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
समस्तीपुर में युवती से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात तीन युवकों ने मिलकर एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. लड़की सिंघिया चौक पर एक कपड़े की दुकान में काम करती है. सोमवार की रात करीब आठ बजकर 10 मिनट पर दुकान बंद होने के बाद वह घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में उसके साथ यह घटना हो गई. लड़की खून और मिट्टी से लथपथ होकर किसी तरह अपने घर पहुंची. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जहानाबाद में मछली व्यवसायी को मारी गोली
जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र के टेहटा इलाके में मछली व्यवसायी राहुल मल्लाह को अपराधियों ने दिनदहाड़े छाती में गोली मार दी. परिजनों की सहायता से उसे सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया है. राहुल मल्लाह के भाई रामाशीष मल्लाह ने बताया कि टेहटा हाईस्कूल ग्राउंड के समीप मेरा भाई खड़ा था. इसी दौरान उसे अपराधियों ने गोली मार दी. सदर अस्पताल के डॉक्टर एके नन्दा ने बताया कि राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महाबोधी मंदिर में चढ़े फूलों से बनेगी अगरबत्ती
बोधगया के महाबोधी मंदिर में भगवान बुद्ध के चरणों में चढ़े फूल अब ऐसे ही बर्बाद नहीं होंगे. उन फूलों से अब अगरबत्ती बनाई जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इस संबंध में फूल डॉट को ब्रांड के फाउंडर इंजीनियर अंकित अग्रवाल ने बताया कि जुलाई 2017 में फुल डॉट को (phool.co) एक इनोवेटिव स्टार्टअप कंपनी स्थापित की है जिसका मुख्य उद्देश्य सर्कुलर इकोनामी पर है. कंपनी मंदिर के फूलों को इकट्ठा कर उनसे धूपबत्ती और अगरबत्ती एवं लेदर वेगन बनाएगी. यहां प्रतिदिन डेढ़ से दो टन फूल को प्रोसेस कर अगरबत्ती तैयारी की जाएगी. इसके लिए पिछड़े एवं गरीब वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करेगी. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लालू की तबीयत में सुधान, मिलने पहुंचे शरद यादव
आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं. अब उन्हें एम्स (AIIMS) के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी बेटी डॉ. मीसा भारती (Dr. Misa Bharti) स्वास्थ्य को लेकर लगातार अपडेट दे रही हैं. इस बीच शरद यादव (Sharad Yadav) ने भी एम्स पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है. शरद यादव ने ट्वीट कर तस्वीर भी शेयर की है. स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें