Bihar News Bulletin Today: बिहार में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, एक नजर में पढ़ें बिहार की दिनभर की खबरें
ABP News Bihar Bulletin 23 July 2022: दिनभर की दौड़ भाग में अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो एक नजर में पढ़ें बिहार की राजनीतिक गलियारों की हलचल और घटनाओं से जुड़ी खबर.
1) जगदानंद सिंह के बयान ने लाया भूचाल
बिहार में बड़े सियासी उलटफेर होने के संकेत मिल रहे हैं. आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अब किस काम के हैं जो उनका स्वागत किया जाए. उन्हें तेजस्वी यादव का स्वागत करना है. पूरी खबर पढ़ें
2) क्रॉस वोटिंग पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग हुई है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के एक बयान ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि दूसरे पार्टी के कितने विधायक संपर्क में हैं, उनकी कितनी संख्या है? यह सार्वजनिक करना ठीक नहीं है. सार्वजनिक कर देने से नुकसान हो जाता है. कुछ बातों के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए. पूरी खबर पढ़ें
3) पटना में शख्स ने पुलिस को पीटा
राजधानी पटना के विमेंस के पास स्थित माउंट कार्मेल स्कूल की छुट्टी के दौरान बेली रोड पर एक शख्स ने पुलिस को ही पीट दिया. पुलिस यातायात को संभाल रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई है. पूरी खबर पढ़ें
4) गोपालगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
शहर के एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस के संचालक समेत दो युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पूरी खबर पढ़ें
5) बेटी की हत्या, फिर पिता की मिली लाश
बिहार के शेखपुरा में एक शख्स पर उसकी पत्नी ने बेटी की पटक कर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामला शुक्रवार का है. शनिवार की सुबह शख्स उमेश चौधरी की भी लाश मिली है. यानी पहले बेटी की जान गई और अब पिता की मौत हो गई है. पूरी खबर पढ़ें
6) फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल अपडेट
फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले की जांच में खुलासा हुआ है टैलेंट सर्च प्रोग्राम के जरिए बिहार में अधिक से अधिक लोगों को पीएफआई से जोड़ा जा रहा था. टैलेंट सर्च प्रोग्राम की आड़ में डिबेट और सेमिनार का आयोजन विभिन्न मदरसों और अन्य जगहों पर होता था. पूरी खबर पढ़ें
7) नवादा में महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
बिहार के नवादा में एक महिला ने एक नहीं, बल्कि एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. दुख की बात है कि जन्म के साथ ही चारों नवजात मृत पाए गए हैं. पूरी खबर पढ़ें
8) नालंदा में दो लोगों की मौत
नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के टोल प्लाजा के पास शनिवार को बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने टोल प्लाजा के पास सड़क जाम कर दिया. पूरी खबर पढ़ें
9) सावन में ट्रेंड कर रहा पवन सिंह का गाना
भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह बाबा धाम के गाने को लेकर फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. वह भोजपुरी के ऐसे स्टार हो गए हैं जिनका दो गाना अभी टॉप फाइव में बना हुआ है. दो नंबर पर ट्रेंड करने वाले गाने का बोल है 'ले जात बाड़ू देवघर', वहीं चार नंबर पर जो गाना ट्रेंड कर रहा है उसके बोल हैं 'गेरुआ ओढ़निया'. यहां सुनें गाना
10) बिहार में आज के मौसम की खबर देखें
प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे असर दिखा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज शनिवार को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पूरी खबर देखें