पटना: आज बुधवार को बिहार की दस बड़ी खबरें इस प्रकार हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के‍ लिए तेज प्रताप यादव ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई. जेडीयू के दिग्‍गज नेता वशिष्‍ठ नारायण सिंह की तबीयत खराब हो गई है. औरंगाबाद में छह नक्‍सली गिरफ्तार. नवादा में साइबर अपराधियों द्वारा डीएम और डीडीसी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. 26 जुलाई से डीएलएड फेस-टू-फेस की परीक्षा होगी. 


तेज प्रताप यादव ने वृंदावन में की पूजा


लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए उनके बेटे तेज प्रताप यादव बुधवार को वृंदावन के शिव मंदिर में रुद्राभ‍िषेक क‍िया. उन्‍होंने अपने पिता के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की. बता दें कि तेज प्रताप यादव कुछ दिनों से वृंदावन में ही हैं. बता दें कि मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च ने पूजा करने से रोका और आधे घंटे तक थाने में ही बिठाए रखा. पढ़िए पूरी खबर...


'दादा' की बिगड़ी तबीयत, एम्‍स में होंगे भर्ती


राज्‍यसभा सदस्‍य वश‍िष्‍ठ नारायण सिंह की तबीयत खराब हो गई है. उन्‍हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. बुधवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली. आज उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया जाएगा. दरअसल, 75 वर्षीय वशिष्ठ नारायण सिंह का कुछ दिन पहले उनके कमर का ऑपरेशन हुआ था. बिहार की राजनीति में वशिष्‍ठ नारायण सिंह को 'दादा' कहा जाता है. पढ़िए पूरी खबर


औरंगाबाद पुलिस ने छह नक्‍सलियों को किया गिरफ्तार


औरंगाबाद पुलिस ने बुधवार को छह नक्‍सल‍ियों को गिरफ्तार किया है. इसमें अरवल ज़िले के बलौरा गांव का कुख्‍यात नक्‍सली मनीष उर्फ मनीष यादव शामिल है. पांच अन्य नक्‍सलियों में कमलेश यादव, योगेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, सरयु राम और देवीलाल यादव शामिल हैं. एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सभी से पूछताछ की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर


गंगा की तेज धार में भी हाथी और महावत, देखें VIDEO 


हाथी और महावत की दोस्‍ती के इस वीड‍ियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे. वैशाली के राघोपुर में महावत को अपनी पीठ पर बैठाकर हाथी गंगा पार कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें VIDEO 


बेटी के सामने मां के साथ की हैवानियत 


कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के डगरा इंग्लिश गांव में बेटी के सामने एक महिला के साथ हैवानियत की गई. मुंह में पत्ता ठूंस कर दोनों आंखें फोड़ दी गई. महिला का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उसके पति दिल्‍ली में रहकर मजदूरी करते हैं. एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का लगता है. पढ़िए पूरी खबर


डीएम-डीडीसी के नाम पर ठगी 


नवादा में डीएम और डीडीसी के नाम पर ठगी की जा रही है. पहले डीएम उद‍िता सिंह के नाम पर व्‍हाट्सएप से फर्जी मैसेज भेजने का मामला सामने आया था. बुधवार को डीडीसी के नाम पर लगभग 86 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर


जहानाबाद में छात्र ने कहा  सॉरी मम्मी-पापा! और...


जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के जननायक कर्पूरी छात्रावास में एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. छात्र काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा गांव निवासी सुरेश चौधरी का पुत्र कुंदन कुमार था. पुलिस को जांच में छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है. उसने उसमें लिखा है  सॉरी मम्मी-पापा! पढ़िए पूरी खबर


26 जुलाई से डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा


डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष और प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष परीक्षा की तिथि के साथ परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी गई है. प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से एक अगस्त तक होगी. द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अगस्त से पांच अगस्त तक होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है. पढ़िए पूरी खबर


बाबा धाम जाने से पहले जान लें विशेष इंतजाम


श्रावणी मेला कल गुरुवार से शुरू हो जाएगा. अगर आप भी इस बार आ रहे हैं तो जान लें कि क्या कुछ तैयारी की गई है. कहां आपको सुविधा मिलेगी और क्या क्या व्यवस्था की गई है. सुल्तानगंज में आठ नियंत्रण कक्ष, छह अस्थाई सहायक थाने भी बनाए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर


DSP रंजीत कुमार रजक गिरफ्तार


बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मंगलवार को डीएसपी रंजीत कुमार रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. शक्ति सिंह की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में डीएसपी का नाम सामने आया था. ईओयू ने बताया कि रंजीत रजक का आपराधिक इतिहास रहा है. पढ़िए पूरी खबर