बक्सर: जिले के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने ना सिर्फ खुद जहर खाया बल्कि उसने अपने दो बच्चों को भी जहर दे दिया. पूरी घटना मंगलवार (31 अक्टूबर) की है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बुधवार (01 नवंबर) को शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा. घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच विवाद की बात कही जा रही है.


मृतक महिला रीना देवी कड़सर गांव के रहने वाले सोनू चौधरी की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी से कोई बच्चा नहीं होने पर सोनू चौधरी ने दूसरी शादी की थी. हालांकि दूसरी पत्नी रीना देवी से शादी करने के पहले उसका एक बच्चा था. शादी के बाद उसे एक पुत्री और हुई थी. इसके बाद सभी सामान्य जिंदगी जी रहे थे. मंगलवार को किसी बात पर विवाद हुआ था.


मां-बेटी की मौत, बेटे का चल रहा इलाज


स्थानीय ग्रामीण विजय सिंह ने कहा कि पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद के बाद सुबह में सोनू चौधरी अपने खेतों के पटवन के लिए गया हुआ था. इसी बीच पत्नी ने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया. उसने खुद भी जहर खा लिया. मामले की जानकारी जैसे ही करीबियों को लगी तो सबको अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर ने रीना देवी और करीब डेढ़ वर्षीय पुत्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक पांच साल का मासूम है जिसका आरा में इलाज चल रहा है.


इस मामले में डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने फोन पर बताया कि सोनू चौधरी ने दूसरी शादी की थी. पारिवारिक कलह की वजह से पत्नी ने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया और उसने खुद भी जहर खा लिया था. पत्नी और उसकी बच्ची की मौत हो गई है. पांच साल के बच्चे का इलाज अभी आरा में चल रहा है. उसकी स्थिति अब बेहतर है. अभी तक किसी तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज बुधवार को बक्सर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ आगे कुछ खुलकर सामने आएगा.


यह भी पढ़ें- Banka Murder: बांका में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर पीछे बैठी थी एक लड़की, उसे साथ लेकर फरार हुए बदमाश